आम अध्यापक का असम्मान अब कोई नही कर सकेगा जो करेगा हमारा असम्मान उसको मुह की खानी होगी। क्युकी अब आम अध्यापक आम नही संयुक्त हो चूका है।
सागर में शिक्षक के साथ हुई शर्मनाक घटना के विरोध में संयुक्त मोर्चे ने दिया ज्ञापन।
आज दिनांक 07/04/16 को आम अध्यापक संघ के तत्वाधान में संयुक्त मोर्चा द्वारा जिला सागर में प्रताड़ित शिक्षक के साथ की गई शर्मनाक घटना के विरोध में संबंधितो पर उचित कारवाही करने हेतु माननीय कलेक्टर महोदय सागर व सम्बंधित एस.डी.एम् महोदय को ज्ञापन सौंपा व उचित कारवाही करने की मांग की गई आज अपने एक भाई पर मुसीबत आने पर जिस तरह से सागर की संयुक्त टीम ने तुरत फुरत कारवाही की उन सभी कारवाही करने वाले संघीय पदाधिकारी साथियो को हिरदय से नमन।
और इधर सागर कलेक्टर कार्यालय में भी शिक्षको का प्रदर्शन कहा - सबंधित आरोपी को तत्काल निलबिंत करो और सभी अटैचमेंट तुरंत रद्द करो, कलेक्टर के आश्वाशन के बाद ही शिक्षको ने धरना स्थल छोड़ा, सबंधित लेखपाल मेडीकल लेकर सागर से कही अन्यत्र रवाना हुआ।
कार्यक्रम में श्रीमती संगीता गर्ग शैलेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह गम्भिरिया बलवंत यादव, साधना शर्मा, मनोज यादव, श्रीमती हेमलता एवं कई पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
मुश्ताक खान
सदस्य
संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश।
No comments:
Post a Comment