दोस्तों आज अचानक संयुक्त एकता के विरोधियो प्रवक्ता टाइप के नेताओ ने सभी ग्रुप्स पर एक सन्देश पोस्ट करवाया है जिसमे कहा गया है की तीन चार दिन में गणना पत्रक जारी हो जाएगा और किसी तरह के आन्दोलन की आवश्यकता नही है।
दोस्तों जैसा की सभी जानते है की कल संयुक्त एकता के आन्दोलन के प्रथम प्रयास ने एकता का एक नया इतिहास रचा है उसी एकता की आंधी को देखते ही कुछ प्रवक्ता व एकल संघी स्व-हितेषी ऐसी अफवाहे फ़ैलाने लगे है ताकि लोगो को गुमराह किया जा सके।
दोस्तों इन प्रवक्ता टाइप नेताओ व एकल स्व-हितेषी नेताओ द्वारा आन्दोलन को कमजोर करने हेतु और भी कई कुत्सित प्रयास किये जा सकते है परन्तु क्या आप जानते है की यदि पत्रक जारी हो भी गया तो ये सभी जानते है की विसंगति युक्त होगा एवं यदि हमने आज खुलकर विरोध नही किया और आर पार की तेयारी नही की तो विसंगति कभी सुधरेगी नही दूसरी और हमारी कई अन्य मांगे भी है जो अनार्थिक है हमें उनको भी पूरा करवाना है अतः आप सभी से निवेदन है की किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देते हुए आन्दोलन के आगामी चरण को और भी ज्यादा उत्साह से पूरा करे व 1 मई को भोपाल में आकर अपना विरोध और असंतोष दर्ज कर बता दे की हम किसी भी स्तर पर अब अन्याय सहन नही करेंगे।
हमारे द्वारा आपको आन्दोलन सबंधी समस्त सूचनाये सीधे भेजी जायेंगी आप सभी किसी अन्य की किसी भी बात में न आये और अफवाहों पर ध्यान न देते हुए कमर कस तेयार रहे।
।।अबकी बार आर या पार।।
मुश्ताक खान
सदस्य
अध्यापक संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश।
No comments:
Post a Comment