शीघ्र घोषित हो पदोन्नती काउँसलिंग तिथि डोभी (नरसिंहपुर )।
एमपी शिक्षक संघ अध्यापक प्रकोषठ के जिला प्रमुख एसपी त्यागी के साथ संजीव बंसोड और कमलेश ठाकुर डीईओ जे के मेहेर से पदोन्नति,क्रमोन्नति,तीन माह से लम्बित सन्विदा व अतिथि शिक्षक वेतन को लेकर चर्चा कर सीईओ जिला पंचायत सुश्री प्रतिभा पाल को अध्यापक सवर्ग की समस्याओ को लेकर ज्ञापन व चर्चा की lसीईओ मैडम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए वरि.अध्यापक पदोन्नति हेतु अंतिम सूची जारी करवा कर पोर्टल पर डाल दीlजिससे अध्यापक प्रकोषठ की मिशन पदोन्नति और क्र्मोन्नति को बल मिला है !अध्यापक प्रमुख ने सीईओ पाल व शिक्षा अधिकारी मेहेर ,जितेन्द्र दुबे का हार्दिक आभार व्यक्त कर शीघ्र ही काउँसलिंग कराके आदेश जारी करने की अपेक्षा की गई है lविभाग से सरकारी शिकायत तंत्र का पूर्ण उपयोग न कर सीधे और अनावश्यक रुप से न्यायालय की शरण मे पहुचने वाले कर्मचरियो पर जो विभागीय कार्यवाहीयो मे अनावश्यक विलंब पैदा करते है उन लोकसेवको पर कडी दंड कार्यवाही एवं विभागीय जांच प्रस्तावित करने की माँग की गयी ।
No comments:
Post a Comment