25 अप्रैल को प्रदेशस्तरीय ज्ञापन कार्यक्रम में💥ग्वालियर💥 जिले में जिलाधीश महोदय को सी एम के नाम से ज्ञापन देना है ।
💥समय : 3:30 बजे ।
💥स्थान: अलकापुरी तिराहा क्लेक्टरेट ग्वालियर
💥 दिनांक : 25 अप्रैल 2014
प्रमुख माँगें👇
1💥छटवां वेतनमान आदेश विसंगति रहित वेतन निर्धारण गणना सरणी अतिशीघ्र जारी की जावे व
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से अंतरिम राहत की तीसरी क़िस्त के आदेश शीघ्र जारी किये जाएँ
2💥अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन किया जावे।
3💥अध्यापक संवर्ग की
स्थानांतरण नीती अतिशीघ्र लागू की जाये।
4💥अनुकम्पा नियुक्ति में डी एड / बी एड के नियम शिथिल व् व्यापम परीक्षा की अनिवार्यता समाप्त की जावे।
5💥अध्यापक संवर्ग को बीमा सुविधा ,पेंशन, ग्रेच्यूटी का लाभ दिया जावे व् चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाये।
6💥माननीय न्यायालय के आदेशानुसार ए ई ओ की नियुक्ति शीघ्र की जाये।
7💥 वरिष्ठ अध्यापकों को हाई स्कूल प्राचार्य बनाया जाये।
8💥संविदा शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि 1वर्ष कर मंहगायी अनुसार मानदेय दिया जाये।
9💥अंशदायी पेंशन की कटौती कोषालय से की जाये एवं पूर्व माहों की गुमशुदा अंशदान की राशि जमा करायी जाये एवं अध्यापकों की मृत्यु होने पर आश्रितों को 1 माह के अंदर जमा राशि भुगतान की जाये।
10💥संविदा शिक्षकों एवं गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान कर पूर्व कार्यकाल की वेतन वृद्धियां स्वीकृत की जाएँ।
11💥अतिथि शिक्षकों को अनुभव के आधार पर संविदा शिक्षक बनाया जाये।
12💥शेष अन्य लंबित माँगो का अतिशीघ्र निर्णय किया जावे।
इन मांगों को लेकर
💥25 अप्रैल 2016 को
💥 शाम 3:30 बजे अलकापुरी तिराहा क्लेक्टरेट के पास में एकत्र होके 💥शाम 4 बजे 💥 जिलाधीश महोदय को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया जावेगा।
दिनांक 01 मई 2016 को मजदूर दिवस पर असंतोष रैली राजधानी भोपाल में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शासन के नाम ज्ञापन दें
और माँगे पूरी नही होने पर उक्त दिनांक से ही धरना प्रदर्शन जारी।
साथियों उक्त संयुक्त मोर्चा के कार्यक्रम को अपने अधिकार प्राप्ति हेतु सफल बनायें।
🙏🏾🙏🏾🙏🏾निवेदक🙏🏾🙏🏾
अरविन्द दीक्षित,शकुन्तला तोमर,
राकेश नायक,संदीप तिवारी विनोद चौरसिया, गुंजन भदोरिया,आदेश द्विवेदी,बबिता सेंगर मीता जैन प्रीती शर्मा रामा तोमर सीता चौहान कमल सिंह लोधी अमजद खान द्वारका प्रसाद गुर्जर किशन सिंह तोमर नीरज शिवहरे नितिन दुबे राजीव पाठक देवेन्द्र दुबे सोनू शर्मा देवेन्द्र पाण्डेय पंकज रना योगेश श्रीवास्तव महेश मौर्या पदम् नारायण शर्मा और पुरे जिले के अध्यापक साथी💐💐💐🙏
No comments:
Post a Comment