Pages

महिला अध्यापकों के संतान पालन अवकाश के संबंध में सभी संगठनो मे उठे विरोध के स्वर :अध्यापक वेब

Sunday, 7 February 2016

महिला  अध्यापकों के संतान पालन अवकाश के संबंध में सभी  संगठनो  मे विरोध के स्वर उठने लगे है । एवं अलग अलग ज्ञापन सौंपने का दौर शुरू हो गया है । कई अध्यापकों का मानना है कि सभी संगठनो  को एकजुटता दिखानी  होगी । अन्यथा इसी प्रकार से अध्यापकों के  साथ अन्याय होता  रहेंगा।

इसी संबंध मेँ  आजाद अध्यापक संघ की आक्रोशित महिला अध्यापकों ने BRC कार्यालय पनागर के समक्ष विरोध दर्ज करवाते हुये आदेशों की होली जलाई | जिसका नेतृत्व सारिका अग्रवाल द्वारा किया गया ।
"दिनॉक 6-2-16 को महिला अध्यापकों के संतान पालन अवकाश CCL पर रोक लगाये जाने से आक्रोशित महिला अध्यापकों ने BRC कार्यालय पनागर के समक्ष विरोध दर्ज करवाते हुये आदेशों की होली जलाई | सारिका अग्रवाल ,पारूल श्रीवास्तव ,बबीता ,शकुन ,संगीता ,सुनीता,कुसुम ,आशा ,निक्की ,रीना ,गोमती ,अंजना ,मनीषा,
आजाद वाहिनीयों और अरविंद तिवारी ,प्रदीप पटैल ,प्रकाश चंदेल ,शरद शुक्ला , उमाशंकर पटैल ,सालिग्राम जी ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही आदेश पूर्वानुसार ना किये गये तो हमारा विरोध उग्र रुप धारण करेगा |
  ## जय भवानी ##
सारिका अग्रवाल "

सिहोर जिले मे भी  आजाद अध्यापक संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने महिला  अध्यापकों का आव्हान किया ।

"साथियो नमस्कार।
दिनांक 08 फरवरी 2016 को समय 4 बजे आजाद अध्यापक संघ सीहोर द्वारा श्रीमान् कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम देना है। और CCL का विरोध करते हुए महिला अध्यापिकाओं को उनका हक दिलाना है।
महिला अध्यापको के साथ भेद भाव नहीँ सहा जायेगा।
अतः समस्त महिला अध्यापको से निवेदन है की अपने हक के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाये।
अभी नही तो कभी नहीँ।
भवदीय
समस्त आजाद पंथी जिला सीहोर भोपाल "

वही शासकीय  अध्यापक संघठन के प्रांताध्यक्ष श्री ब्रजेश शर्मा जी ने कहा कि शासन कई वर्षो से अध्यापकों का शोषण कर रहा है और अब शासन ने अध्यापक मातृ शक्ति को संतान पालन अवकाश से  वंचित करने की चाल चली है।
        जो घोर निंदनीय है  संगठन ने इस मामले मे बयान जारी कर कहा :
" मातृ शक्ति भरो हुंकार
********************
आदरणीय बहनो
        सादर वंदन
20 वर्षों से लगातार शोषित अध्यापक संवर्ग के साथ शासन लगातार छलावा करता आ रहा है।
कभी वेतन ,कभी अंतरिम राहत ,कभी छटवां वेतनमान केनाम पर हमेशा छला गया है।
        अब शासन ने अध्यापक मातृ शक्ति को संतान पालन अवकाश से  वंचित करने की चाल चली है।
        जो घोर निंदनीय है ,इस प्रकार के आदेश की म.प्र.शसकीय अध्यापक संगठन पुरजोर निदा करता है।
       एवं प्रदेश की अध्यापक बहनों से अपील करता है कि बहनों अब जागो एवं अपना हक़ लेने के लिए तैयार हो जाओ।
      अब भरो हुंकार और बता दो कि मातृ शक्ति अब जाग चुकी है ,अब अपना अधिकार ले के रहेंगें।
       संतान पालन अवकाश पर प्रतिबन्ध के विरोध में 11 फरवरी 2016 को पुरे प्रदेश में म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन की महिला मोर्चे के नेतृत्व में प्रदेश के हर जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जावेगा।
     आपसे निवेदन है कि अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यकम को सफल बनावें।
   
ब्रजेश शर्मा
प्रांताध्यक्ष
अशोक कुमार देवराले
प्रांतीय उपाध्यक्ष
म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन
आई टी सेल।         भोपाल
मिडिया विभाग (SAS)"

अध्यापक कांग्रेस के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री लखन गर्ग द्वारा श्योपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अशोक गर्ग  को ज्ञापन सौंपा गया । और बताया गया कि सोमवार को  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधीश महोदय को सौंपा जाएगा ।

"आज दिनांक 7 / 2 / 16 रविवार को अध्यापक कांग्रेस श्योपुर दृरा भा ज पा जिला अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग को ज्ञापन दिया गया जिसमें महिला अध्यापकों के संतान पालन आदेश कि विसंगति को दूर करने एवं 6 वे वेतन के आदेश विसंगति रहित शीध्र जारी करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का आश्वासन श्री गर्ग दृरा दिया गया । ऐसी क्रम मे दिनांक 8 /2/16 सोमवार को माननीय मुख्यमंत्री के नाम श्रीमान कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सायं 4:30 बजे दिया जायेगा साथियों सभी अध्यापक साथी  श्री हजारेश्वर पार्क पर सायं 4 : 00 बजे पहुचे ।
लखन गर्ग
प्रांतीय उपाध्यक्ष
अध्यापक कांग्रेस"

"आजाद अध्यापक संघ जिला ईकाई राजगढ द्वारा बैठक कर महिलाअध्यापको को चाइल्ड केयर लिव से वंचित रखने के विरुध्द शिवपुरी जिला शिक्षा अघिकारी महोदय के द्वारा जारी आदेश की प्रतियॉ जलाई गई ...साथ ही ...छटवे वेतन के आदेश सरकार जल्दी जारी करे अन्यथा की स्थिति मे आगामी रणनीति तैयार की गई साथ ही अन्य जो प्रमुख हमारी मॉगे शेष है उनपर भी सरकार गंभीरता से विचार कर निराकरण करे (१) शिक्षा विभाग मे संविलियन के लिए आदेश जारी जाए किये जाऐ.(२) स्थानांतरण नीति जारी की जाए(३) संविदा शिक्षकों का मानदेय दुगुना किया जाऐ.एवम् संविदा अवधि एक वर्ष की जाऐ (४)गुरुजियो को नियुक्ति दिनॉक से वरिष्टता दी जाऐ(५)अतिथि शिक्षको को संविदा शिक्षक के रुप मे नियुक्त किया जाऐ......साथियो इन मॉगो पर प्रांतीय आजाद टीम सतत् सम्पर्क बनाऐ हुऐ है सरकार हमारे प्रति गंभीर है हमे विश्वाश है कि जल्दी हमारी मॉगे पुरी होगी..
जय आस आपका साथी
भगवानसिंह गुर्जर जिला राजगढ
🙏सफल बैठक के लिऐ सभी साथियो को धन्यवाद..🙏
द्वारा :
अध्यापक वेब टिम © ®

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].