राज्य अध्यापक संघ द्वारा "सबको शिक्षा -सबको काम, समान काम के समान दाम" के लक्ष्य की पूर्ती व शिक्षा के निजीकरण के विरुद्ध आयोजित "शिक्षा क्रान्ति यात्रा" का आगमन संघ के प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश जी यादव व प्रांतीय महासचिव श्री दर्शन जी चौधरी के नेतृत्व में नरसिंहपुर जिले में 28 फरवरी 2016 को होगा।
उक्त अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संघ के संरक्षक माननीय श्री मुरलीधर जी पाटीदार विधायक सुसनेर व प्रदेश के अन्य जिलों से उपस्थित प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति में जिले में "शिक्षा क्रान्ति यात्रा" का भव्य् स्वागत किया जाएगा । उक्त अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में "शिक्षा क्रान्ति यात्रा" का शुभारम्भ किया जाएगा.....।
शिक्षा क्रान्ति यात्रा नरसिंहपुर जिले में आगाज को लेकर राज्य अध्यापक संघ नरसिंहपुर की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 07फरवरी 2016 को डाइट परिसर नरसिंहपुर दोपहर 2 बजे से जिलाध्यक्ष अजीत जाट की अध्यक्षता में आयोजित की गयी है। जिसमें जिला कार्यकारिणी, ब्लाक कार्यकारिणी, व समस्त अध्यापक साथियों, संविदा शिक्षक , व गुरूजी भाई बहिनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील नागेन्द्र त्रिपाठी, कोमल सिंह पटेल,बंटी जाट, सियाराम पटेल, रघुवीर पटेल, विवेक मिश्रा, अखिलेश सोनी, दौलत सिंह पटेल, मलखान सिंह मेहरा, सतीश कटारे, नितिन नारोलिया एन.पी.गुप्ता,अक्षय शर्मा,अजय शर्मा,विक्रम शर्मा,शैलेश शर्मा,आशीष खरे,संजय पाराशर,ब्रजेन्द्र गुप्ता,गोविन्द बुंदेला नरेन्द्र तिवारी , एवं महिला मोर्चा से श्रीमती शीतल पटेल, श्रीमती ऊषा पटेल, श्रीमती प्रगति पटेल, श्रीमती प्रज्ञा तिवारी, श्रीमती सुमित्रा ठाकुर, श्रीमती मंजुला शर्मा आदिआदि ने की है।
अजीत जाट
जिलाध्यक्ष, राज्य अध्यापक संघ नरसिंहपुर।
नागेन्द्र त्रिपाठी
प्रांतीय प्रवक्ता, राज्य अध्यापक संघ म.प्र.।
कोमल सिंह पटेल , प्रांतीय प्रतिनिधि
सियाराम पटेल
जिला सचिव, राज्य अध्यापक संघ नरसिंहपुर एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी आई टी सेल राज्य अध्यापक संघ म.प्र.।
मलखान मेहरा, ब्लाक अध्यक्ष सांईखेड़ा।
दौलत सिंह पटेल, ब्लाक अध्यक्ष चीचली।
विवेक मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष नरसिंहपुर।
अखिलेश सोनी, ब्लाक अध्यक्ष करेली।
सतीश कटारे, तहसील अध्यक्ष तेंदूखेड़ा।
रघुवीर सिंह पटेल, ब्लाक अध्यक्ष गोटेगावं
राज्य अध्यापक संघ नरसिंहपुर की बैठक संपन्न..........
👉"शिक्षा क्रान्ति यात्रा " का नरसिंहपुर में आगाज 28 को फरवरी 2016 को......
दिनांक 07 फरवरी 2016 को "शिक्षा क्रान्ति यात्रा" के नरसिंहपुर जिले में आगाज को लेकर राज्य अध्यापक संघ नरसिंहपुर की महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष श्री अजीत जाट की अध्यक्षता एवं प्रांतीय प्रवक्ता श्री नागेन्द्र त्रिपाठी, प्रांतीय प्रतिनिधि श्री कोमल सिंह पटेल की उपस्थिति में डाईट सभागार नरसिंहपुर में आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निम्नानुसार निर्णय लिए गए-
👉 राज्य अध्यापक संघ म.प्र. द्वारा "सबको शिक्षा -सबको काम, समान काम के समान दाम" के लक्ष्य की पूर्ती , शिक्षा के गुणात्मक सुधार व शिक्षा के निजीकरण के विरुद्ध आयोजित "शिक्षा क्रान्ति यात्रा" का आगमन संघ के प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश जी यादव व प्रांतीय महासचिव श्री दर्शन जी चौधरी के नेतृत्व में नरसिंहपुर जिले में 28 फरवरी 2016 को होगा।
👉उक्त अवसर पर कार्यक्रम के प्रथम चरण में जिले के जनप्रतिनिधियों क्षेत्रीय सांसद होशंगाबाद माननीय श्री उदय प्रताप सिंह जी, विधायक नरसिंहपुर माननीय श्री जालम सिंह जी पटेल, विधायक तेंदूखेड़ा माननीय श्री संजय जी शर्मा, विधायक गाडरवारा माननीय श्री गोविन्द सिंह जी पटेल, विधायक गोटेगांव माननीय श्री डॉ. कैलाश जी जाटव , राज्य अध्यापक संघ के संरक्षक माननीय श्री मुरलीधर जी पाटीदार विधायक सुसनेर, एवं जिला प्रशासन से श्री नरेश पाल जी कलेक्टर नरसिंहपुर , सुश्री प्रतिभा जी पाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरसिंहपुर, व शिक्षा विभाग से श्री जे.के. मेहर जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर, श्री एस. के. कोष्टी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
👉कार्यक्रम के द्वितीय चरण में संघ के प्रदेश अध्यक्ष सम्माननीय श्री जगदीश जी यादव , संरक्षक माननीय श्री मुरलीधर जी पाटीदार विधायक सुसनेर, प्रांतीय महासचिव सम्मानीय श्री दर्शन जी चौधरी, जिलाध्यक्ष श्री अजीत जाट सहित , प्रदेश के अन्य जिलों से उपस्थित प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, जिला कार्यकारिणी, समस्त ब्लाक कार्यकारिणी व जिले के समस्त अध्यापक , संविदा शिक्षक, गुरूजी भाई बहिनों की गरिमामय उपस्थिति में "शिक्षा क्रान्ति यात्रा" का भव्य् स्वागत किया जाएगा।
👉 राज्य अध्यापक संघ महिला मोर्चा नरसिंहपुर की जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया ।
(विस्तृत जानकारी बाद में पोस्ट की जायेगी)
👉 जिला कार्यकारिणी व ब्लाक कार्यकारिणी को निरंतर बैठक एवं जिले के समस्त अध्यापक, संविदा, गुरूजी साथियों व बहिनों से सतत संपर्क किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
आज की महत्वपूर्ण बैठक में ब्लाक अध्यक्ष नरसिंहपुर श्री विवेक मिश्रा, गोटेगांव श्री रघुवीर पटेल, चीचली श्री दौलत पटेल, सांईखेड़ा श्री मलखान मेहरा, चावरपाठा सियाराम पटेल , तहसील अध्यक्ष तेंदूखेड़ा श्री सतीश कटारे, सहित श्री नारायण गुप्ता , श्री अक्षय शर्मा, श्री गुलाब साहू, बी.एन. पाण्डेय, अजय शर्मा, प्रदीप नेमा, नितिन नारोलिया, विमल पगारे, तुलसीकांत श्रीवास्तव, रमेश कुमार पटेल, राकेश कुमार पटेल, राकेश कुमार मेहरा, सतेंद्र सिंह राजपूत, रामस्वरूप सिंह राठौर, रामगोपाल ठाकुर, ओमप्रकाश गुप्ता, नोनेलाल झारिया, सीताराम पटेल, राजेश कसेरा, कीर्ति कुमार दुबे, मधुसूदन दुबे, रामगोपाल ठाकुर, ओमप्रकाश गुप्ता, आशीष नामदेव, महिला मोर्चा से श्रीमती शीतल पटेल, श्रीमती प्रगति पटेल, श्रीमती ऊषा पटेल, श्रीमती प्रज्ञा तिवारी, श्रीमती मुक्ति राय, एवं श्रीमती सुमित्रा ठाकुर सहित अनेक साथियों की उपस्थिति रही।
"राज्य अध्यापक संघ की विकासखण्ड स्तरीय बैठक 14 फरवरी रविवार को " - अजीत जाट
नरसिंहपुर(म.प्र.)। राज्य अध्यापक संघ म.प्र. द्वारा आयोजित "शिक्षा क्रान्ति यात्रा" के 28 फरवरी 2016 रविवार को जिले में आगमन पर भव्य स्वागत हेतु राज्य अध्यापक संघ नरसिंहपुर की जिला कार्यकारिणी, समस्त विकासखंड कार्यकारिणी नरसिंहपुर, गोटेगांव, करेली, चावरपाठा, सांईखेड़ा, चीचली, तहसील कार्यकारिणी तेंदूखेड़ा को विगत दिवस आयोजित जिला स्तरीय बैठक में जिलाध्यक्ष श्री अजीत ने संबोधित करते हुए स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि "शिक्षा क्रान्ति यात्रा" के आयोजन को लेकर समस्त ब्लाक एवं तहसील कार्यकारणी की सतत बैठकें आयोजित की जाएँ। आगामी 14 फरवरी 2016 को समस्त ब्लाक व तहसील कार्यकारिणी की बैठक अनिवार्यतः की जावेगी जिसमे निष्क्रिय पदाधिकारियों को चिन्हित करते हुए उनके स्थान पर नए पदाधिकारी मनोनीत करते हुए ब्लाक व् तहसील स्तर पर उसी दिन महिला कार्यकारिणी का गठन कर अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाये।
साथ ही श्री जाट ने जिले के समस्त अध्यापक , संविदा शिक्षक, गुरूजी भाई बहिनो का आवाहन करते हुए शिक्षा क्रान्ति यात्रा में अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान करते हुए सहभागिता प्रदान करने की अपील की।
No comments:
Post a Comment