आई टी सेल, राज्य अध्यापक संघ नरसिंहपुर।
राज्य अध्यापक संघ द्वारा "सबको शिक्षा -सबको काम, समान काम के समान दाम" के लक्ष्य की पूर्ती व शिक्षा के निजीकरण के विरुद्ध आयोजित "शिक्षा क्रान्ति यात्रा" का आगमन संघ के प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश जी यादव व प्रांतीय महासचिव श्री दर्शन जी चौधरी के नेतृत्व में नरसिंहपुर जिले में 28 फरवरी 2016 को होगा।
उक्त अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संघ के संरक्षक माननीय श्री मुरलीधर जी पाटीदार विधायक सुसनेर व प्रदेश के अन्य जिलों से उपस्थित प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति में जिले में "शिक्षा क्रान्ति यात्रा" का भव्य् स्वागत किया जाएगा । उक्त अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में "शिक्षा क्रान्ति यात्रा" का शुभारम्भ किया जाएगा.....।
जिले के समस्त अध्यापक साथियों, संविदा शिक्षक व गुरूजी भाई वहिनो से सादर अनुरोध है कि "शिक्षा क्रान्ति यात्रा " के सफल आयोजन में अपनी गरिमामय सहभागिता प्रदान करेंगे...... जल्द ही स्थान का निर्धारण होने पर सभी को अवगत कराया जावेगा। आशा ही नही पूर्ण विश्वास है आप सभी का अमूल्य सहयोग प्राप्त होगा ....।
आपका अपना
अजीत जाट
जिलाध्यक्ष, राज्य अध्यापक संघ नरसिंहपुर।
नागेन्द्र त्रिपाठी
प्रांतीय प्रवक्ता, राज्य अध्यापक संघ म.प्र.।
कोमल सिंह पटेल , प्रांतीय प्रतिनिधि
सियाराम पटेल
जिला सचिव, राज्य अध्यापक संघ नरसिंहपुर।
No comments:
Post a Comment