आई टी सेल
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश।
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश के संरक्षक सम्मानीय श्री मुरलीधर पाटीदार जी विधायक सुसनेर संबोधित करते हुए ....
माननीय पाटीदार जी ने कहा कि प्रदेश के समस्त अध्यापक साथियों को बिना किसी विसंगति के छटा वेतन प्रदाय किया जाएगा, इस हेतु राज्य अध्यापक संघ प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश जी यादव व महासचिव श्री दर्शन सिंह जी चौधरी के नेतृव में सतत प्रयत्नशील है....
माननीय मुख्यमंत्री महोदय से सतत मुलाक़ात करते हुए राज्य अध्यापक संघ ने अध्यापको की पीड़ा व दर्द को उनके समक्ष रखा है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने अध्यापक संवर्ग को बगैर विसंगति के छटा वेतन एवं शिक्षकों के समान ही आगामी सातवा वेतनमान भी जस का तस प्रदाय किये जाने हेतु प्रतिबद्दता व्यक्त की है।
आपके अपने साथी
प्रदेश मीडिया प्रभारी
सियाराम पटेल
सुरेश यादव जी
भारत भार्गव
एच्. एन. नरवरिया
आई टी सेल राज्य अध्यापक संघ म.प्र.।
आई टी सेल
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश।
राज्य अध्यापक संघ प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश जी यादव्, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री सियाराम पटेल आई टी सेल, प्रदेश प्रतिनिधि श्री कोमल सिंह पटेल, राज्य अध्यापक संघ नरसिंहपुर से राकेश पटेल, महिला मोर्चा नरसिंहपुर से श्रीमती शीतल पटेल, श्रीमती ऊषा पटेल, श्रीमती प्रगति पटेल राज्य अध्यापक संघ इंदौर की श्रीमती अनीता शर्मा के घर अल्पप्रवास के दौरान.......
आपके अपने साथी
प्रदेश मीडिया प्रभारी
सियाराम पटेल
सुरेश यादव जी
भारत भार्गव
एच्. एन. नरवरिया
आई टी सेल राज्य अध्यापक संघ म.प्र.।
No comments:
Post a Comment