स्वाभिमानी अध्यापक
आजाद अध्यापक संघ किसी भी अध्यापक का नुकसान नहीं होने देगा । अध्यापको को एक सलाह है की इस समय केवल आदेश जारी हो सके किसी का नुकसान न हो इसके लिए प्रतिबध्दता के साथ डटे रहे।
में क्षमा प्रार्थी हूँ की किसी भी सम्मान समारोह का हिस्सा तब तक नहीं बन सकूँगा जब तक अध्यापको के हितेषी आदेश जारी नहीं हो जाते । जिन्हें इसकी आवश्यकता अधिक प्रतीत हो रही है शायद वे संतुष्ट होंगे । आजाद अध्यापक संघ का उदय जिन उद्देश्यों को लेकर की गई है हम उस और बढ़ रहे है । हमें यह नहीं भूलना चाहिए की अभी हमारी कोई उपलब्धि नहीं है ।
विसंगति के विरोध में ज्ञापन जारी रहे । प्रांतीय टीम जल्द भोपाल में होगी ।
-जावेद खान
No comments:
Post a Comment