Pages

संक्षेपिक की विंसगतियाँ सुधार के बाद CM जी का सम्मान समारोह हो?

Tuesday, 12 January 2016

16 जनवरी 2016 को मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन की प्रांतीय बैठक भोपाल में आयोजित है।जिसमें सभी पदाधिकारी अवश्य पधारें।अभी से अपने जिलों में प्रेस विज्ञप्ति जारी करें कि संक्षेपिका की विसंगतियां सुधारी जावें
1-सहायक अध्यापकों के वेतनमान की गढ़ना 7440 से की जावे।संक्षेपिका के साथ संलग्न वेतन निर्धारण की तालिका भी ठीक वैसी है जैसी 2103 में थी।
      01-04-2007 में सहायक अध्यापकों 98वालों को 3000 में पूर्व कार्यकाल की तीन वेतन व्रद्धि लगाकर  नियुक्त किया गया था। उसी अनुसार 7440 में 3 वेतन व्रद्धि लगाकर,, अध्यापक को 4000 में दो वेतन व्रद्धि लगाने के अनुसार 9300 में दो वेतन व्रद्धि लगाकर,,तथा वरिष्ठ अध्यापक को 5000 में दो वेतन व्रद्धि लगाने के अनुसार 10230 में दो वेतन व्रद्धि लगाकर ,, एवं 2001, 2003 के सहायक अध्यापक को 3000 के अनुसार 7440 से अध्यापक को 4000 के अनुसार 9300 से तथा वरिष्ठ अध्यापक को 5000 के अनुसार 10230 से गढ़ना की जाना चाहिए इसके आलावा 01-04-07 के बाद वालों कों भी क्रमशः 7440,,9300,,10230 से तथा 12 वर्ष पुर्ण दिनांक को वरिष्ठ पद का क्रमोन्नत वेतनमान,,पदोन्नति प्राप्त करने वालों को शिक्षक संवर्ग के समान वेतन निर्धारण का लाभ प्रदान करते हुए,,01-04-07 या,अध्यापक संवर्ग में आने के दिनांक से काल्पनिक गढ़ना एवं अंतरिम राहत मिलने के दिनांक से पुनरीक्षित वेतनमान की नगद भुगतान की गढ़ना हो तथा बड़ी राशि से अंतरिम राहत की राशि का समायोजन होना चाहिए।
     वित्त विभाग के आदेश दिनांक 15 सितंवर 2008 के द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को सितम्बर 2008 से 20 प्रतिशत अंतरिम राहत दी गई थी।इस अंतरिम राहत राशि का समायोजन इसी दिनांक से पुनरीक्षित वेतनमान स्वीकृत कर एरियर्स की राशि से किया गया है।तथा वित्त विभाग के आदेश दिनांक 20 सितंवर 2009 द्वारा एरियस की राशि का भुगतान 5 किस्तों में किया गया है।
  अंतरिम राहत की विसंगतियां दूर करने के सभी के प्रयास विगत दो वर्षों तक सफल नहीं हुए।तथा  भविष्य में भी उक्त विसंगतियों के चलते अपूर्ण वेतनमान प्राप्त होगा।
          हम सबको ये लाभ नगद रूप में अप्रैल से मिलना है।इसलिए आदेश जल्दबाजी में कराये,, विसंगतयों पर अभी से ध्यान देकर संशोधन कराकर ही आदेश जारी कराएं।
      यह भुगतान दिसम्वर(15) पेड इन जनवरी(16) से स्वीकृत हो।
         इसके बाद ही माननीय मुख्यमंत्री जी का सम्मान समारोह ऐसा किया जाये कि लोग हमेशा याद रखें।
                 आरिफ अंजुम

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].