आई टी सेल
राज्य अध्यापक संघठन मध्यप्रदेश।
" शिक्षा क्रान्ति यात्रा" में उमड़ रहा
जनसैलाब
"जगदीश जी यादव करेंगे हरदा के जिले के अध्यापकों से मुलाक़ात"
राज्य अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष सम्माननीय श्री जगदीश जी यादव कल दिनांक 13.01.2016 कोे अपने हरदा जिले के अल्प प्रवास के दौरान सायं 3 बजे से सायं 4 बजे के दरमियान अध्यापक साथियों से मुलाक़ात करेगें।
राज्य अध्यापक संघ द्वारा आयोजित "शिक्षा क्रान्ति यात्रा" दिनांक 14 जनवरी 2016 को बेतुल पहुच रही है। उक्त शिक्षा क्रान्ति यात्रा को प्रदेश भर में व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है और जनसैलाब उमड़ रहा है।
प्रदेश व बेतुल जिले के अध्यापक , संविदा शिक्षक एवम गुरूजी संवर्ग के समस्त साथियों से विनम्र अनुरोध है कि "शिक्षा क्रान्ति यात्रा " बेतुल में अधिक से अधिक संख्या में अपनी अमूल्य उपस्थिति प्रदान करते हुए अपने हितों की रक्षा में अपनी आबाज बुलंद करेंगे।
आपके अपने साथी
प्रदेश मीडिया प्रभारी-
सियाराम पटेल, नरसिंहपुर।
सुरेश यादव,रतलाम।
भारत भार्गव ,इंदौर।
एच.एन.नरवरिया,होशंगाबाद।
आई टी सेल ,राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश।
No comments:
Post a Comment