प्रदेश के सभी अध्यापक भाइयों से विनम्र आग्रह निवेदन है कि प्रदेश के 51 जिलाे मे ऐसा प्रतीत होना चाहिए की शासन तक छठवें वेतनमान की विसंगति को दूर करने के लिए प्रत्येक दिवस कोई ना कोई जिले से ज्ञापन दिया जाना चाहिए जिससे शासन को अवगत कराया जा सकता है शासन विसंगति को दूर करने के लिए मजबूर हो जाए मित्रों हमारी मांगे जायज है हमें छटवा वेतनमान पूरा पूरा मिलना चाहिए वैसे ही हम लोग अन्य राज्यों की अपेक्षा दस वर्ष पिछड़े हुए हैं इसलिए हमें कड़े कदम उठाना चाहिए मित्रों शासन अपना आदेश विसंगति पूर्ण निकालें उससे पहले विसंगति दूर कर के आदेश हमें मिलना चाहिए यह आग्रह प्रदेश के सभी अध्यापक बंधुओं से है यदि हमें छटवा वेतनमान विसंगति पुर्णआदेश के साथ दिया जाता है तो मासिक पाँच हजार रुपए का आर्थिक नुकसान होगा दिसंबर 2015 की सैलरी के आधार पर सातवां वेतनमान का फिक्सेशन किया जाना संभव होगा अन्यथा सातवें वेतनमान में भी हमें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा इसलिए आज की तैयारी हमारे उज्जवल भविष्य की कामना करती है भाइयों हमें एकता बनाए रखना है एकता में हमारी सफलता है पुन:में प्रदेश के सभी 11 संगठनों के प्रांतीय अध्यक्षों से अनुरो है कि उच्च स्तर पर कोई ठोस कदम उठाए जिससे हमें छटवा वेतनमान पूर्ण रुप से प्राप्त हो सके मान्नीय मुख्यमंत्री अध्यापकों के प्रति संवेदनशील है हमें पूरा पूरा विश्वास है हमारी मांगे वे अवश्य पूर्ण करेंग जय हिंद जय भारत.!!!
जिला अध्यक्ष : दीपक डोले
मीडिया प्रभारी : विजय राठौड़
आजाद अध्यापक संघ (बुरहानपुर)
No comments:
Post a Comment