कृपया यह अफवाहे मुझे न भेजें, क्योकि इन बातो में रत्ती भर की सच्चाई नहीं है ,यदि यह आशंका और अफवाह फैलाने वाले वेतन मान और वेतन निर्धारण को इतना ही समझ गए है ,तो कृपया 2013 के आदेश की व्याख्या कर के ही मुझे बता दें ।
आप से भी करबद्ध निवेदन है 2013 के आदेश को कई बार पढे फिर भी न समझ सकें तो किसी विषेशज्ञ क्लर्क से संपर्क करें और निश्चिन्त रहे सरकार कोई नया आदेश नहीं निकाल रही है सिर्फ इतना ही होने वाला है की 2017 में मिलने वाला लाभ 1 जानवरी 16 को मिलेगा ।
आदेश कब तक निकलेंगे मुझे कोई जनकारी नहीं है कृपया यह प्रश्न मुझ से न करें। ध्यन्यवाद।
आप का सुरेश यादव कार्यकारी जिकाध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ रतलाम ।
****************************
आज कल यह अफवाहे बडी जोर से चल रही हैं ।
आप जानते ही है ,
अफवाह उस बात को कहा जाता है जिसका कोई आधारा और तथ्य नहीं होता है ।
****************************
(1) कृपया सभी साथी ध्यान दें के आप सभी दिनांक 01/01/16 कोई भी व्यक्तिगत छुट्टी (C.L,P.L,L.A.P,SICK) न ले क्योंकि दिनांक 01/01/16 से नया वेतन आयोग लागू होगा।यदि आप व्यक्तिगत छुट्टी (C.L,P.L,L.A.P,SICK) लेते हैं तो जो पे फिकसेशन का लाभ से वह व्यक्ति वंचित हो जाएगा।यदिआप भी छुट्टी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो दिनांक 05/01/16 से ले।कृपया ये संदेश अपने सभी साथियों को भी अवगत कराएँ।
(2) सुनने में आया है की 1998 2001 2003 आदि सभी का वेतन सामान रहेगा। अर्थात 2 या 3 अतिरिक्त वेतनवृद्धि सेवा अवधी के अनुसार नही मिलेंगी।क्योंकि सभी का निर्धारण 2007 से ही होगा।
क्या आप इस बात पर सहमत है।
(3) 1 जनवरी 16 को 6 ता वेतन मान मिलने पर 7 वां वेत्तन मान नहीं मिलेगा।
(4)सहयक अध्यापक को 5200 +2400 ,और वरिष्ठ अध्यापक को 9300+3600 मिलेगा।
(5) बजट तो मंजूर किया ही नहीं ,
(6) केबिनेट में तो गया ही नहीं, मामला ।
(7) क्रमोन्नति में पदोन्नति का वेतन तो मिला ही नहीं है ,वह विसंगति कैसे दूर होगी ?
(8) संविदा के अध्यापक नहीं बनने के कारण संविदा को 7 वें वेतन मान का लाभ नहीं मिलेगा ।
(9) अध्यापको को 6 टवा वेतन मान नहीं मिला है ,सिर्फ da का फर्मूला मिला है ।
****************************
No comments:
Post a Comment