शिक्षा के अधिकार अधिनियम के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में निजीकरण की नीति के विरोध में, राज्य अध्यापक संघ मध्य प्रदेश द्वारा शिक्षा क्रांति यात्रा प्रारम्भ की गयी है। जिसका शुभारम्भ 3 जनवरी को मातारानी के दरवार मैहर से हो गया है। हमारा उद्देश्य अध्यापक को उसका खोया सम्मान दिलाना है। इसके लिए हम समान वेतनमान और शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को, यात्रा के माध्यम से पुनः समाज और सरकार के सामने लाने जा रहे है। शिक्षा क्रांति यात्रा के माध्यम से यह भी बताया जा रहा है विश्व समुदाय के दबाव में , शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा है ।इस बाजारीकारण को रोक कर , "सबको शिक्षा सबको काम और समान काम के समान दाम " के नारे को बुलंद करना है , साथ ही देश में "राष्ट्रपति हो या मजदूर किसान सबको शिक्षा एक समान " की नीति लागू करवानी है। छिंदवाड़ा में यात्रा के अवसर पर , महारानी लक्ष्मीबाई उ.माँ.वि. छिंदवाड़ा में एक महासभा का आयोजन किया गया है , जँहा स्थानीय जनप्रतिनिधि ,अधिकारीगण की गरिमामय उपस्थिति में ओजस्वीवक्ता माननीय श्री दर्शन सिंह जी चौधरी महासचिव राज्य अध्यापक संघ का क्रान्तिकारी उद्बोधन होगा नवनियुक्त प्रान्ताध्यक्ष माननीय श्री जगदीश जी यादव का छिंदवाड़ा जिले में आगमन होने पर अभिन्दन किया जाएगा।
छिंदवाड़ा जिले प्रदेश के समस्त साथियो से निवेदन है कि अपना व् अपनी आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए 15 जनवरी को अपना बहुमूल्य समय निकाल कर अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान करें ।
निवेदक :-
सुरेश यादव जी
सियाराम पटेल
भारत भार्गव
एच.एन. नरवरिया
प्रदेश मीडिया प्रभारी
आई टी सेल
राज्य अध्यापक संघ म.प्र.
No comments:
Post a Comment