सभी सम्मानित साथियों - सादर वंदे।
राज्य अध्यापक सन्घ मध्यप्रदेश अध्यापक हित में प्रारम्भ से ही हर स्तर पर अपनी सक्रीय भूमिका का निर्वहन करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। वर्तमान में अध्यापक संवर्ग को 1 जनवरी 2016 से माननीय मुख्यमंत्री महोदय की घोषणा अनुसार प्रदाय किये जाने वाले छटे वेतन के प्रस्ताव जिसे म.प्र. शासन द्वारा केबिनेट की स्वीकृति प्राप्त हुई है में सहायक अध्यापक, अध्यापक ,वरिष्ठ अध्यापक हेतु प्रस्तावित वेतनमान में विद्यमान सभी विसंगतियों के निराकरण हेतु हर स्तर पर सतत प्रयास जारी हैं, सभी साथी विश्वास रखे किसी भी अध्यापक साथी के साथ अन्याय बर्दास्त नही किया जाएगा और हम विसंगति विहीन आदेश कराने में जल्द ही सफलता प्राप्त करेंगे।
यदि उसके बाद भी माननीय मुख्यमंत्री महोदय की अध्यापक हित में साफ़ सुथरी मानसिकता के विपरीतआदेश जारी किये जाते हैं तो राज्य अध्यापक संघ हर समय हर स्तर पर आप सभी के साथ है और संघर्ष के लिए तैयार हैं। अब हमें आगे भी राज्य अध्यापक संघ के साथ हर स्तर पर आपसी विश्वास रखते हुए अध्यापक हित में एकजुट होने की आवश्यकता है।
राज्य अध्यापक संघ आपसी मतभेद, मनभेद, आरोप - प्रत्यारोप से परे हटकर निरंतर सभी वर्गों के अधिकार व हित में संघर्ष करने वाला एकमात्र संघठन है।
अपनी इसी कार्यशैली व शिक्षा जगत से जुडी हुई प्रमुख समस्याओं के खिलाफ सदैव अपनी आवाज
बुलंद करने की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए सर्वहिताय राज्य अध्यापक संघ म.प्र. द्वारा विगत 3 जनवरी 2016 से "शिक्षा क्रान्ति यात्रा " का आगाज किया है। सभी सम्मानित साथियों से विनम्र अनुरोध है कि सभी एकजुट होकर आगामी समय मेँ "शिक्षा क्रान्ति यात्रा " में अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित होकर अपने हितों की रक्षा में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे।
आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि सभी साथियों का स्नेह, सहयोग प्राप्त होगा।
आपका अपना साथी
जगदीश यादव
प्रांताध्यक्ष,
सियाराम पटेल
प्रदेश मीडिया प्रभारी
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश।
No comments:
Post a Comment