**अध्यापक बहनों से अपील**
सभी अध्यापक बहनों
सादर प्रणाम,
संतान पालन अवकाश से महिला अध्यापकों को वंचित करने की साजिश की जा रही है। जबकि पहले से ही आदेश है कि अध्यापक संवर्ग को भी शिक्षकों के समान सभी अवकाश मिलेंगें।
इसके बाद भी हमारी मातृ शक्ति को इससे वंचित किया जा रहा है।
आप सभी बहनों से अपील है कि अब करो तैयारी अपना हक़ लेने की घर पर बैठने से ही काम नहीं चलने वाला है आओ आगे आकर अपना हक़ अब छिन कर लेना होगा ।
हम आपके साथ है परंतु आपको अब आगे आना ही होगा ।
बता दो की ......
कि हम भारत की नारी है,
और हम अपना हक़ लेना जानती है
म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन प्रदेश की सभी महिला अध्यापक बहनों से आह्वान करता है कि अपने हक़ की आवाज को बुलन्द करो एवं संगठन के कार्यक्रम के अनुसार पुरे प्रदेश में एक साथ हजारों की संख्या में जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम दो ताकी सरकार यह समझ ले कि अब मातृ शक्ति जग चुकी है ये चिंगारी कभी भी दावानल का रूप ले सकती है।
म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन हमेशा आपके साथ रहेगा।
ब्रजेश शर्मा
प्रांताध्यक्ष
आरिफ अंजुम
प्रमुख महामंत्री
अशोक देवराले
प्रांतीय उपाध्यक्ष
म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन
No comments:
Post a Comment