Pages

फालतू की नौटंकी बंद करो: कौशल क्रांतिकारी

Friday, 1 April 2016

सादर वंदन
समझ मे नही आता स्वयं को सर्वश्रेष्ठ अन्य को बकबास कहने वाले,एकता के बाधक अंहकारी पदाधिकारी क्यूं अध्यापको को भ्रमित कर रहे है।
       क्या कभी ये कहा कि हम किसी कीमत पर भी विसंगति नही रहने देगे,क्या कभी यह कहा कि हम इस महीने मे ही स्थानांतरण नीति आदेश करवाके ही दम लेगे।
          तो फिर नोटंकी कयूं....???"
    तो फिर फालतू के काम पर फोकस क्यूं.....???????
अध्यापकहित के काम क्यूं नही....????
    क्या आज इन स्वयंभू पदाधिकारी नेताओ का काम केवल अध्यापको के नाम पर नेतागिरी करना रह गया है।
   01-  कभी किसी ने आज तक सोचा कि भबिष्य में एक अध्यापक संघ के पदाधिकारियो  द्वारा भाषा का नंगा नाच किया जायेगा.....??????
02-कभी किसी ने सोचा कि एक अध्यापक संघ द्वारा सिम बेचने का कार्य किया जायेगा...?????"?
03-कभी किसी ने सोचा एक अध्यापक संघ द्वारा झूठी वाहवाही के लिये कोचिंग खोलने का ड्रामा किया जायेगा......???????
04 क्या कभी किसी ने सोचा एक अध्यापक संघ सत्ता की गोद मे बैठने के लिये स्वागत सत्कार आभार के लिये इस तरह लालायित होगा.....????????
05-क्या कभी किसी ने सोचा कि एक अध्यापक संघ द्वारा स्वयं को अन्य से श्रेष्ठ सिध्द करने हेतु स्वघोषित सर्वे करायेगा......???????
06-क्या कभी किसी ने सोचा एक अध्यापक संघ अपने को  द्वारा लोगो में झूठे चुनाव का ढिढो़रा पिटवायेगा....??????
07-क्या किसी ने सोचा एक अध्यापक संघ टूटे दिलो को जोड़ेगा....??????
08-क्या किसी ने सोचा एक अध्यापक संघ के पदाधिकारी द्वारा स्वयं को मर्दो की टोली से परिभाषित कर दुर्गाशक्ति का अपमान करेगा....????
09-क्या किसी ने सोचा कि एक अध्यापक संघ के जिम्मेदार पदाधिकारी के द्वारा हिजड़ा जैसे शब्दो का प्रयोगा कर सम्पूर्ण शिक्षक जगत को कलकिंत करेगा..???
10-क्या किसी ने सोचा एक अध्यापक संघ द्वारा संयुक्त मोर्चे से भागकर अध्यापक एकता को विखण्डित किया जायेगा...????
        यदि आप हकीकत मे जमीनी धरातल पर अध्यापकहितेषी हो तो उनके हको अधिकारो के लिये प्रयास करो फालतू की नौटंकी बंद करो प्रदेश का अध्यापक सबकुछ जानता है।अब उन्हे बेबकूफ नही बनाया जा सकता।कौन अध्यापक हितेषी कौन नहीं ।

   अध्यापक एकता जिंदाबाद
       संयुक्त मोर्चा जिंदाबाद
     कौशल क्रांतिकारी चम्बल

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].