सादर वंदन
समझ मे नही आता स्वयं को सर्वश्रेष्ठ अन्य को बकबास कहने वाले,एकता के बाधक अंहकारी पदाधिकारी क्यूं अध्यापको को भ्रमित कर रहे है।
क्या कभी ये कहा कि हम किसी कीमत पर भी विसंगति नही रहने देगे,क्या कभी यह कहा कि हम इस महीने मे ही स्थानांतरण नीति आदेश करवाके ही दम लेगे।
तो फिर नोटंकी कयूं....???"
तो फिर फालतू के काम पर फोकस क्यूं.....???????
अध्यापकहित के काम क्यूं नही....????
क्या आज इन स्वयंभू पदाधिकारी नेताओ का काम केवल अध्यापको के नाम पर नेतागिरी करना रह गया है।
01- कभी किसी ने आज तक सोचा कि भबिष्य में एक अध्यापक संघ के पदाधिकारियो द्वारा भाषा का नंगा नाच किया जायेगा.....??????
02-कभी किसी ने सोचा कि एक अध्यापक संघ द्वारा सिम बेचने का कार्य किया जायेगा...?????"?
03-कभी किसी ने सोचा एक अध्यापक संघ द्वारा झूठी वाहवाही के लिये कोचिंग खोलने का ड्रामा किया जायेगा......???????
04 क्या कभी किसी ने सोचा एक अध्यापक संघ सत्ता की गोद मे बैठने के लिये स्वागत सत्कार आभार के लिये इस तरह लालायित होगा.....????????
05-क्या कभी किसी ने सोचा कि एक अध्यापक संघ द्वारा स्वयं को अन्य से श्रेष्ठ सिध्द करने हेतु स्वघोषित सर्वे करायेगा......???????
06-क्या कभी किसी ने सोचा एक अध्यापक संघ अपने को द्वारा लोगो में झूठे चुनाव का ढिढो़रा पिटवायेगा....??????
07-क्या किसी ने सोचा एक अध्यापक संघ टूटे दिलो को जोड़ेगा....??????
08-क्या किसी ने सोचा एक अध्यापक संघ के पदाधिकारी द्वारा स्वयं को मर्दो की टोली से परिभाषित कर दुर्गाशक्ति का अपमान करेगा....????
09-क्या किसी ने सोचा कि एक अध्यापक संघ के जिम्मेदार पदाधिकारी के द्वारा हिजड़ा जैसे शब्दो का प्रयोगा कर सम्पूर्ण शिक्षक जगत को कलकिंत करेगा..???
10-क्या किसी ने सोचा एक अध्यापक संघ द्वारा संयुक्त मोर्चे से भागकर अध्यापक एकता को विखण्डित किया जायेगा...????
यदि आप हकीकत मे जमीनी धरातल पर अध्यापकहितेषी हो तो उनके हको अधिकारो के लिये प्रयास करो फालतू की नौटंकी बंद करो प्रदेश का अध्यापक सबकुछ जानता है।अब उन्हे बेबकूफ नही बनाया जा सकता।कौन अध्यापक हितेषी कौन नहीं ।
अध्यापक एकता जिंदाबाद
संयुक्त मोर्चा जिंदाबाद
कौशल क्रांतिकारी चम्बल
No comments:
Post a Comment