रोशनी बहुत दूर तक जाएगी मेरी,,,,,,,
शर्त ये है कि सलीक़े से जलाओ मुझको......!!!!!!
शर्त ये है कि सलीक़े से जलाओ मुझको......!!!!!!
आज अनशन धरना का नवम दिवस सफलता पूर्वक संपन्न।
आज सीधी, जबलपुर, भोपाल, की टीम की टीम ने अनशन कारियों को अपनी उपस्थिति से सम्बल एवं सभी ने संयुक्त मोर्चा के प्रयास की प्रशंसा कर मनोबल बढ़ाया।
दूसरी और प्रदेश के जिलो में ये ईमानदार प्रयास की आग निरंतर बढ़ती जा रही है जिसे अब रोक पाना मुश्किल ही नही ना मुमकिन है अब आम अध्यापक खुद आगे आकर मोर्चे के ईमानदार प्रयास में अपना सहयोग प्रदान कर रहा है और ऐसे नेतृत्व की भत्सर्ना कर रहा है जो न खुद कुछ कर रहे और न ही कुछ करने देना चाहते है।
जैसा की सर्व विदित है की कुछ संघी जहाँ दिन रात प्रयास कर भी मोर्चा समिति को 30 मिनिट देकर समर्थन नही दे पा रहे है उनके समक्ष आज राज अध्यापक संघ के पदाधिकारियो ने नेतिक्ता के तौर पर संघीय सीमा को परे रख राज्य अध्यापक संघ के श्री एच.एन. नरवरिया व वरिष्ठ एडिटर राज एक्सप्रेस श्री वासुदेव शर्मा जी ने आकर हमारी टीम से मुलाक़ात की व मोर्चे के प्रयास की प्रशंसा की व वासुदेव शर्मा जी द्वारा अध्यापक समस्याओं पर चर्चा कर अनशन व धरना कारियों का मनोबल बढ़ाया मोर्चा इन समस्त पदाधिकारियो का आभारी है की इन्होंने मोर्चा अनशन स्थल पर आकर सभी साथियो का मनोबल बढ़ाया समस्त मोर्चा टीम अनशनकारियों का मनोबल बढ़ाने हेतु आपका आभार व्यक्त करती है और ऐसे समस्त संघो से आशा करती है की नैतिक सम्बल हो समर्थन हो या दिलासा हो ये सभी कार्य सरल है अपितु ईमानदार इक्षा शक्ति होनी चाहिए।
हमें गर्व एवं प्रसन्नता है की मोर्चे के ईमानदार प्रयास व प्रदेश स्तर की सफलता देखते हुए अनशन स्थल पर पहले शिक्षक कांग्रेस ने आकर मोर्चे को समर्थन प्रदान किया एवं आज राज्य अध्यापक संघ के साथियो ने स्थल पर आकर नैतिक सम्बल व प्रयास की प्रशंसा कर मनोबल बढ़ाया इन प्रयासों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
मुश्ताक़ खान
प्रदेश पदाधिकारी( मोर्चा निर्णय समिति)
अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश
मोबाइल नंबर-9179613685
प्रदेश पदाधिकारी( मोर्चा निर्णय समिति)
अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश
मोबाइल नंबर-9179613685
No comments:
Post a Comment