साथियो नमस्कार!!!
m-शिक्षा मित्र एप हमारे शिक्षको और अध्यापको को मानसिक प्रताड़ित करने की सुनियोजित योजना है। क्योकि सासन स्तर पर इसकी कोई जिम्मेदारी नही ली गयी है शिक्षक पर मोबाइल और बेलेंस का पैसा बहन करने का बोझ पड़ेगा। न्यूज जानकारी से पता चलता है की इस सिस्टम में बहुत् अधिक बिसिगति है। इसलिए घबराये नही ।क्योकि अभी तक न तो कोई आदेश नोटेड हुआ है। और ना ही अभी इसके बारे में प्रशिक्षण दिया गया है। शासन के हिटलर साही तरीके से इस आदेश को थोपना मानसिक प्रताणित करने के सिबाय और कुछ नही। यदि शासन को यह योजना लागू करना है। तो मोबाइल और बेलेंस की जिम्मेदारी शासन को लेनी पड़ेगी ।और आदेश में सभी कंडीसन को लिखना पड़ेगा जिस प्रकार की समस्या हमको क्षेत्र में हो सकती है । यह योजना AC कार्यालय में बेठकर बनाई गयी है ।जमीनी हकीकत समस्याओ को नही देखा गया है। इसलिए सभी शिक्षको एवं अध्यापको से अनुरोध है की इस का बिरोध करे घबराये नही । यह एक बार फिर टेस्टिंग की जा रही है। और हमने इसको स्वीकार कर लिया तो हर माह सेलरी का कुछ भाग इसी में चला जायगा।। " प्रताणित करने बाला इतना दोसी नही होता है जितना दोषी उसको सहन करने बाला होता है।"
जय अध्यापक एकता।
No comments:
Post a Comment