कल दिनांक 22/06/16 को सुबह 11.00 बजे से मोर्चे की महत्वपूर्ण प्रांतीय बैठक भोपाल के खेड़ापति हनुमान मंदिर लालघाटी में रखी गई है जिसमे समस्त घटक संघो के समस्त जिला, संभाग,व प्रान्त पधाधिकारी अपनी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें।*
*साथ ही मोर्चा ऐसे सभी संघो से आह्वान करता है जो अभी तक संयुक्त मोर्चा परिवार से अलग है वो साथी आये और संयुक्त एकता के इस पुनीत कार्य में अपने संघीय परिवार सहित शामिल होकर अध्यापक हित में अपना समर्थन व साथ प्रदान करे व एक कदम आगे आकर अपना सहयोग प्रदान करें व कंधे से कन्धा मिलाकर अपने अध्यापक हित के प्रयास और मंशा को प्रमाणित करे।*
*अभी नही तो कभी नही सभी साथी समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे।*
*विनीत*-
*अध्यापक सविदा संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश।*
No comments:
Post a Comment