Pages

यह चूहे बिल्ली का एवं अपने-अपने संगठनों के वजूद का ऩाटक बंद करे

Wednesday, 22 June 2016

मित्रों,
सुप्रभातम्
१९९५-९६ से शिक्षाकर्मी योजना के समय से कई साथी अपने अस्तित्त्व को लेकर सम्पूर्ण म०प्र० में आज तक संघर्षरत है, संघर्ष का नेतृत्व भी समय-समय पर परिवर्तित हुआ तो सरकार में भी नेतृत्व बदला किन्तु पिछले १०-१२ वर्षों में हमारे पदनाम अध्यापक संवर्ग का चोला जरूर पहना दिया गया और २० वर्षों में इस संवर्ग की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई तो स्वाभाविक रूप से नेतृत्व करने वाले अध्यापक संगठन भी बढ़े, यह अध्यापक हित में भी है और स्वाभाविक भी।
मित्रों, सित० २०१३ में कुछ विवाद के साथ समस्त अध्यापक संगठनों ने एकता के साथ छटवां वेतनमान किश्तों में स्वीकार किया किन्तु विसंगति व सहा.अध्यापक+वरिष्ठ अध्यापक के वेतन निर्धारण में त्रुटि काफी समय बाद समझ आयी साथ ही उस समय तात्कालिक लाभ ने सभी अध्यापकों को मानसिक संतुष्टि प्रदान की किन्तु हमारी शिक्षा विभाग में संविलयन की महत्वपूर्ण समस्या का समाधान न तो उस समय दिखाई दिया ना ही अभी कुछ दिनों पूर्व हुए संघर्ष जिसमें १ जनवरी २०१६ से छटवें वेतनमान की घोषणा के समय निकला और न अब जो गणनापत्रक जारी करवाने के लिए हो रहे संघर्ष में दिखाई दे रहा है।
मित्रों,
समस्त अध्यापक संगठन अध्यापक हित में ही काम कर रहे इसमें कोई संदेह नही, सामान्य अध्यापक भी जो संगठन धरना-प्रदर्शन-रैली-आंदोलन, भूख हड़ताल, अनशन या कोई भी विरोध प्रदर्शन का तरीका हो शामिल होता है चाहे जेल जाये, वेतन कटवाये या मानसिक प्रताड़ना झेले ।
मित्रों यह सब कहने के पीछे मेरा भाव यह है कि यह करते- करते हमारे कई साथी सेवानिवृत्त हो गये किन्तु हमारी मुख्य मांग शिक्षा विभाग में संविलयन के बिना हमारे सभी अध्यापक संगठन संतुष्टि प्राप्ति क्यों मानते है, अभी भी मुझे यही लगता है कि विसंगतिपूर्ण गणनापत्रक जारी होते ही चल रहे आंदोलन की इतिश्री हो जायेगी इसलिए मेरा मानना है कि सभी अध्यापक संगठन केवल और केवल शिक्षा विभाग में संविलयन की मांग रखे जब तक यह पूर्ण न हो तब तक यह चूहे बिल्ली का एवं अपने-अपने संगठनों के वजूद का ऩाटक बंद कर अध्यापक हित में निर्णय ले तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि १००% सामान्य अध्यापक सभी अध्यापक संगठन का साथ भी देंगे और शिक्षा विभाग में संविलयन भी होगा ।

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].