आजाद की बैठक सम्पन्न
👉� बैठक में अध्यापक फण्ड की स्थापना👈
आज बडवाह ब्लाक द्वारा आजाद अध्यापक संघ की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में भारी संख्या में अध्यापक साथी व् महिला शक्ति ने भाग लिया ।
👉�शासन के उदासीन रवैया के प्रति भी अध्यापको में काफी आक्रोश व्यक्त किया ।शासन द्वारा विगत 4 माह से छटवे वेतन मान का झुनझुना दिखाया जा रहा है ।
👉� सभी सथियो ने एक स्वर में विसंगति रहित गणना पत्रक के खिलाफ भाई भरत पटेल जी से आग्रह किया की वो शासन से अब बातचीत का रास्ता छोड़ कर अब भोपाल में आर या पार की लड़ाई लड़े ।
👉�बैठक को सम्भोधित करते हुए प्रांतीय संग़ठन मंत्री भाई शिवराज वर्मा ने अपने उदबोधन में कहा की जब तक एक एक अध्यापक नही जाग जाता तब तक शासन हमे इसी प्रकार बेवकूफ बनाती रहेगी ।आज सभी को एक साथ आ कर एक मंच पर आ कर आरपार की लड़ाई लड़ना होगी ।उसके लिए भाई भरत पटेल जी प्रयासरत है ।
👉�यदि 25 जून तक भी गणना पत्रक विसंगति रहित जारी नही हुआ तो ।आजाद अपना शीघ्र भोपाल के लिये कार्यक्रम घोषित करेगा ।जिसके स्वयम शासन जिम्मेदार रहेगा ।जहा एक और अध्यापको का गणना पत्रक जारी करने में शासन को 4 माह लग गए वही विधायको व् मंत्रियो के वेतन रातो रात बड़ गए ।
👉�और यदि इस बार शासन ने आंदोलन के लिए मजबूर किया तो ये आंदोलन भोपाल तक ही नही बल्कि इसकी गूंज दिल्ली तक गूंजेगी ।
👉�ये आंदोलन अनशन तक ही सिमित नही रहेगा ।जरुरत पड़ी तो इच्छा मृत्य या आत्मदाह भी करना पड़ेगा तो हम पीछे नही हटेंगे ।
👉�आज लाखो अध्यापक साथी स्थान्तरण निति की उम्मीदे लगाये बेठे है। की 5000 की तनखा में 500 _500 सौ किलोमीटर दूर अपने परीवार से दूर रह कर शिक्षा का ज्ञान गांव गांव में जला रहे है ।परिवार में हमारे साथियो के यहा गमी हो जाये तो घर पहुँचते पहुँचते अंत्येष्टि हो जाती है ।
👉�आज म प्र शासन मुर्गा मुर्गी व् अन्य जानवरो का तो बिमा कर रही किन्तु जो 18 साल से अल्प वेतन में गांव गांव मे शिक्षा के साथ साथ शासन की हर योजनाओ को क्रियावन कर रहे है ।किन्तु आज तक उनका बिमा नही है ।न कोइ सहयोग राशि है ।साथियो के निधन पर 100 _100रु का चंदा कर परिवार को आंशिक मदद की जाती है ।
👉�अनुकम्पा के नाम पर भी कई शर्ते शासन ने लागु कर दी किन्तु कोई हल नही कई विदवा बहने आज भी खेती में मजदूरी कर बच्चों का पेट पाल रही है ।
👉�आखिर कब तक 18 साल हो गए ।बचत के नाम पर शासन ने nsdl योजना चलाई जिसका कोई मुखिया का अता पता नही न ब्लाक में न जिले में भटकते रहो की हमारी राशि का क्या हुआ ।
👉�एक तरफ शासन की काबिले तारीफ लाड़ली लक्ष्मी योजना है ।किन्तु एक तरफ प्रदेश में डेढ़ लाख अध्यापक बहनो के नाम कुछ नही न बिमा न अनुकम्पा न मेडिकल न सम्मानजनक वेतन आखिर कब तक हमारे साथ भेदभाव होगा कब तक हमारा शोषण होगा ।
👉�❤कब हमारी विदवा बहनो को अनुकम्पा नियुक्ति मिलेगी ।
💛कब हमारे लाखो भाई बहनो को जो सेकड़ो किलोमीटर दूर है उन्हें कब तक स्थान्तरण निति मिलेगी ।
💚कब तक हमारे साथियो के लिए बिमा पॉलिसी बनेगी ।जो एक एक कर मोत के गर्भ में समा रहे है ।
💙कब हमे हमारे अधिकार का सामान कार्य सामान वेतन मिलेगा आखिर कब तक ।
💜मेरे इन ज्वलन्त मुद्दों का शासन कोई जवाब देगा या शासन का कोई सम्मानीय मंत्री महोदय जवाब देंगे ।
💔दोस्तों सभी साथी इस लड़ाई में जब तक पुरजोर तरीके से आगे नही आएंगे तब तक हमारा शोषण होगा ।इसलिए सभी मातृत्व शक्ति व् सभी साथी आगामी आंदोलन के लिए आगामी रणनीति के लिए तैयार रहे ।
❤❤प्रांतीय संग़ठन मंत्री शिवराज वर्मा ने धोषणा प्रान्त में अनशन पर बैठने की घोषणा की आजाद के नेतृत्व मे
🙏�आज बैठक में उज्जैन प्रांतीय संग़ठन मंत्री भाई विनोद राठौर जी व् जिला अध्यक्ष भाई दिनेश ठाकुर जी व् ब्लाक अध्यक्ष भाई सदाशिव बिरला ने भी सम्बोदित किया व् सफल बैठक के लिए भाई बृजमोहन भाटे राधेश्याम ठाकुर जगदीश कनाडे दीपक चौधरी ने आभार व्यक्त किया।व् सभी महिला शक्ति को भी नमन कार्यक्रम का संचालन भाई भास्कर निम्बोरकर ने किया।
शिवराज वर्मा
प्रांतीय संगठन मंत्री
आजाद अध्यापक संघ म प्र
25 जून तक भी गणना पत्रक विसंगति रहित जारी नही हुआ तो? : आस
Wednesday, 22 June 2016
Labels:
6 टा वेतनमान
आजाद अध्यापक संघ
आंदोलन
गणना पत्रक
Subscribe your email address now to get the latest articles from us
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Labels
6 टा वेतनमान
A.E.O.
cm
DA
DEO
DPC
FATCA
I-pin
Mutual Transfer List
NPS
NSDL
PEB (Vyapam)
PRAN
RTE
RTI
T - Pin
अंतरिम राहत
अतिथि शिक्षक
अतिशेष
अध्यापक
अध्यापक अधिकार मंच
अध्यापक संघर्ष समिति
अध्यापक संवर्ग तबादला नीति
अध्यापक सहायता कोष
अभियान
अर्जित अवकाश
अवकाश
आजाद अध्यापक संघ
आदेश
आंदोलन
आम अध्यापक संघ
आयकर
आरोप-प्रत्यारोप
आवेदन
ई अटेंडेंस
ई सर्विस बुक
एईओ
एजुकेशन पोर्टल
एम शिक्षा मित्र
कर्मचारी
क्रमोन्नति
गणना पत्रक
गुरुजी
चर्चा
चलो भोपाल चलो
जन्मदिन
जिला सम्मेलन
ज्ञापन
ट्रांसफर
नि:शुल्क
निजीकरण
नियम
निलंबन
नेतागिरी
पदोन्नति
परिक्षा
पाठ्य-पुस्तकें
पेंशन
प्रमोशन
प्रवेशोत्सव
प्रांतीय
प्रांतीय सम्मेलन
बंचिग फार्मूला
बयान
बैठक
बोर्ड परीक्षा
भत्ता
भर्ती
भोपाल
महिला
माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र.
मुख्यमंत्री
मैपिंग
मोबाइल भत्ता
म्यूचुअल ट्रांसफर
युक्ति युक्तिकरण
राजनीति
राज्य अध्यापक संघ
राज्य शासन
राज्य शिक्षा केन्द्र
राज्य शिक्षा सेवा
रिजल्ट
रैली
लोक शिक्षण संचालनालय
वरिष्ठ अध्यापक
वर्त्तिकर
विसंगति
वेतन
वेतनमान
शासकीय
शासकीय अध्यापक संगठन
शासन
शिक्षक
शिक्षक संघ
शिक्षा का अधिकार
शिक्षा क्रांति यात्रा
शिक्षा मंत्री
शिक्षा विभाग
शिक्षाकर्मी
शुभकामनाऐँ
शोषण
संगठन
संघ
समग्र आईडी
समाधान ग्रुप
समान कार्य समान वेतन
सम्मान समारोह
संयुक्त मोर्चा
सर्वे
संविदा शिक्षक
संविलियन
सहायक अध्यापक
सिंहस्थ
सी सी एल
सीएम
सोशल मीडिया
स्कूल
स्थानांतरण नीति
हड़ताल
हाईकोर्ट
No comments:
Post a Comment