अध्यापक साथियों से मार्मिक अपील
=======================
प्रिय अध्यापक साथियों
. . . . . . . . सरकार की छल कपट नीति के विरूद्घ अध्यापक संयुक्त मोर्चा अपने ईमानदारी वायदे के अनुसार भोपाल में दिनांक 10/6/2016 से अनशन पर डटा हुआ है अंतिम लड़ाई के लिये मोर्चा के अनशानकारीयों को प्रदेश का हर अध्यापक सम्बल पृदान करे या फिर एक बार पुनः छलावे के लिये तैयार रहें संयुक्त मोर्चा ने आज आम अध्यापक का दिल (♥) जीत लिया है संयुक्त मोर्चा के अनशनकारी बधाई के पात्र है
साथियों सरकार ने हमारी ताकत को समझ लिया है इस कारण कुछ संघों को सत्ता ने अपने पाले में कर मोर्चा के आन्दोलन को विफल करने की साजिस रच दी है! आप मोर्चा के नेतृत्व पर भरोसा कर क्रांति के स्वर गुंजायमान हो चुके है!
हम जीत की ओर अपने कदम बढ़ा रहे है!
हमारी जीत निश्चित है!
हार शब्द कायरों के लिए होता है!
वीर सपूतों जागो यलगार करो!
फतह हमारी होगी!
मोहमाया के बंधनो से मुक्त होकर निष्पक्षता का मैदान सभालों टूट पड़ो अत्यांचार करने वाली सरकार के खिलाप!
आपकी ललकार सरकार के लिये कैंसर बन सकती है! आपने जिस सिद सिद्ददत से तिरंगा लालघाटी की छाती पर फहराया आज उसी जोश जूनून के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है!
आपकी संख्याबल ही हमारी ताकत है
साथियों हमारा आन्दोलन किसी भी हालत में रूकना नहीं चाहिये!
साथियों आन्दोलन की सफलता हमारी एकता की मिशाल है हमें गर्व है हम चाणक्य के वंशज है हमने कायरों का मार्ग न चुनकर स्वाभिमानी अध्यापक वीरों का मार्ग चुना है हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश के स्वाभिमानी अध्यापकों की यह दहाड़ अब प्रदेश सरकार को हिला कर रख देगी साथियों सहित मोर्चा के साथ कदमताल कर अपने अधिकारों को प्राप्त करें
उठो चल पड़ो अपनी मंजिल पाने सरकार से यलगार करने के लिये
यदि आप ऐसा नहीं कर पाये तो तुम्हारी आत्मा की आवाज तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगी तुम चुल्लू भर पानी में डुबने का भी अधिकार खो दोगे!
यह वक्त यलगार करने का है यह बक्त रक्त बहाने का है! यह वक्त चाणक्य के इतिहास को दोहराने का है! यह वक्त अपने अधिकार पाने का है! यह वक्त अपनी तकदीर बदलने का है! ये वक्त अंतिम बिजय का है
=====================
अशोक कुमार त्यागी
मुरैना चम्बल
संभाग अध्यक्ष
संयुक्त मोर्चा सदस्य
9977858585
No comments:
Post a Comment