Pages

आम अध्यापको को विनम्रता पूर्वक सच्चाई से अवगत कराना, जरूर पढ़े

Saturday, 25 June 2016

आम अध्यापको को विनम्रता पूर्वक सच्चाई से अवगत कराना
🎯 अवस्य पढे 🎯                    मित्रो किसी संघ सगठन से प्रेरित होकर नही  1995-96 से लेकर आज तक की समस्याओ के निदान मे संघ / संगठनो के प्रमुख पदाधिकारियो की भूमिका ? संघर्ष ? परिणाम ? और आम अध्यापको की भूमिका ?  क्या थी किस ने कितना संघर्ष किया और क्या लाभ दिलाया आप सब जानते है । सर्व प्रथम मुरलीधर पाटीदार जी शिक्षाकर्मी के तीन साल पूरे होने पर नियमिति करण न करने पर सन् 1997-98 मे रविन्द्रभवन भोपाल मे अनुभव अंको के साथ नई भर्ती प्रक्रिया मे सहमति दिया ।इस निर्णय का संघ के अन्य पदाधिकारी एवं आम अध्यापक भारी विरोध किया परिणाम स्वरूप
🎯 शासकीय अध्यापक संगठन 99 मे गठित हुआ और शिक्षाकर्मी हित मे कार्य करना शुरू किया टीन शेड भोपाल मे लगातार 21 दिन का आन्दोलन किया गया प्रदेश का अध्यापक दो फाटो मे बटा  दोनो दोनो संघो मे टकराव एक ने सरकार का साथ दिया दूसरा अध्यापको का । 2001से 2003 के बीच धीरे ब्रजेश शर्मा जी के सहारे संविदा शिक्षक संघ के मनोहर दुबे जी प्रान्ताध्यक्ष बनकर सविदा की अलग राजनीति करने लगे ।भारी आक्रोश के चलते काग्रेस की सरकार गई भाजपा के ऐजेन्डे मे उमा जी ने एक तरह शिक्षक बनाने का बादा किया  जिसे शिवराज जी ने 07-08 के चुनाव के बदले पूरा किया ।इस बीच अपने अपने स्तर से सभी संघ संगठनो ने अपना अलग राग अलाप के सरकार को अपना बजन और फूट का अहसास करा दिया।
🎯 पुनः लोगो मे एकता दवाव आम अध्यापको का पडा और 2012-13 मे संयुक्त मोर्चा बना श्री पटीदार जी श्री ब्रजेश शर्मा जी श्री मनोहर दुबे जी मिलकर संयुक्त कार्यक्रम जारी किऐ जिलो मे एकता हुई रैलिया हुई ।लेकिन सरकार का खुफिया तन्त्र अध्यापको के विरोध और आक्रोश का प्रतिशत आंकडा निकाला और प्रत्येक जिले से आन्दोलित अध्यापको की संख्या तैयार की जिसमे 60% से ज्यादा लोग घरो मे बैठकर माग पूरी कराने वाले है जो आज तक किसी धरना आन्दोलन रैली मे शामिल नही हुऐ ।सबसे बडे अध्यापक बिरोधी यही लोग है ।
🎯 संयुक्त मोर्चा का दवाव सरकार पर बढा विधान सभा मे शिवराज जी से चर्चा हुई ।रात भर मे मोर्चा मे फूट की खबर फैल गई सबसे पहले मनोहर दुबे अलग होकर सरकार के पक्ष मे बोले ।संविदा वालो को नियुक्ति दिनाक से वरिष्टता का लाभ सरकार ने दिया।
🎯हमे छटवा वेतन नही चाहिऐ ।मित्रो ऐ वही मनोहर और राकेश पाण्डेय है जो आज पुनः छटवे की माग कर रहे है ।आम अध्यापक इनसे पूछे कि उस दिन क्या लेकर भागे थे।
🎯 मित्रो कुछ दिनो के बाद ही बचे दो संघो मे एकता बनी जो एक दूसरे के विरोधी थे ।परिणम अध्यापको को भोपाल बुलाकर भाजपा की टिकट लेकर चल दिऐ ।
🎯 अन्त मे बचे आदर्णीय ब्रजेश शर्मा जी इस असहयोग आन्दोलन से दुखी अध्यापको के साथ खाली हाथ भोपाल से वापस 💔।
🎯 2013 के सरकार सहयोगियो के सहमति जारी चार किस्तो को पाकर 60% से ज्यादा भारी प्रसन्न बिना परिश्रम किऐ जो मिला बहुत है ।रही बात विसंगति की तो दोनो बोलने नही ।अन्त मे शास ने भी सहमतिदेकर उन्ही के सहयोगी बन गऐ।
🎯 मित्रो  यही से आन्दोलनो मे  खून पसीना बहने वाले 40% बचे अध्यापको की सहमति और समर्थन से सर्व प्रथम इन  संघो और संघ प्रमुखो के नेतृत्व को नकार कर 🌹 अध्यापक कोर कमेटी 🌹    का गठन कर सर्व सम्मति से 2013-14 मे
🎯⛳🎯   आजाद अध्यापक संघ  का गठन हुआ।
🎯 आजाद अध्यापक संघ के प्रान्ताध्यक्ष भाई भरत पटेल महा सचिव भाई जावेद खान जी संघ हित नही बल्कि अध्यापक हित सर्वोपरि मानकर सर्व प्रथम 2013 के वेतन विसंगति को लेकर शासन स्तर से न्यायालय तक प्रयास और तर्को को प्रस्तुत कर हाईकोर्ट से सफलता हासिल किया ।
🎯 दूसरे क्रम मे पूरे प्रदेश मे आजाद रथ के माध्यम से शासन कीअत्याचार पूर्ण नीतियो को अध्यापको सहित आम जनता को बताकर प्रदेश के प्रत्येक जिलो से आज तक के संघीय इतिहास मे सबसे ज्यादा समर्थन हासिल किया
🎯  मित्रो शासन के खिलाफ आम अध्यापक की सहमति से आजाद ने 13 सित 15 से शाहजहानी पार्क मे आन्दोलन शुरू कर शासन के ऊपर अच्छा दवाव बनाना जैसे शुरू किया ।वैसे ही आज जो अध्यापक हितैसी बनने का ढोग रच रहे पुराने तीनो संघो के प्रमुखो द्वारा शासन से मिलकर 14 सित के न्यूज पेपरो मे अपना बकतब्य दिया कि शासने हमे सबकुछ देने को प्रतिबद्ध है ।भरत पटेल और आजाद वाले राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिऐ आन्दोलन कर रहे है ।
🎯 मित्रो लेकिन इनके विरोध को छोडकर प्रदेश के अध्यापको का समर्थन मिला  लगातार 32 लोग रातोदिन आमरण अनशन किया सरकार अपने सभी प्रयासो को कर अध्यापको भगाने के सारे प्रयास कर चुकी । तीजा जैसे त्योहार मे हमारी बहने धरना स्थल मे पूजा कर डटी रही ।अन्त मे लाठी चार्ज कर शासन को अनशन कारियो को भगाना पडा ।इस बीच शासन स्तर पर जितनी वार्ता हुई उनमे शासन के नुमईन्दो द्वारा यही कहा जाता था कि 2013 मे संयुक्त मोर्चा वालो ने लिखकर दिया है कि हम 2017 तक आन्दोलन नही करेगे ।तो आप क्यो आन्दोलन कर रहे है सरकार देने की स्थिति मे नही है ।
🎯 मित्रो भोपाल से लौटने के बाद वो संघर्ष रूका नही 18 सित से जिलो मे अध्यापको ने अपना संघर्ष जारी रखते हुऐ 25 को तिरंगा रैली कर शासन की नीद उडा दिया जिसके भय से सरकार ने 1125 करोड दिऐ । इस संघर्ष मे ब्रजेश शर्मा जी आरिफ अंजुम जी 17 से 25 तक सहयोगी रहे ।                        
🎯 मित्रो संयुक्त मोर्चा का राग अलापने वालो ने पुनः एकता बनाने का कूटनीतिक प्रयास कर भोपाल मे आर्य समाज मन्दिर मे बैठक आयोजित हुई जिसमे सभी सःघो को बुलाया गया था ।मनोहर दुबे और पाटीदार जी के संघो के चार से पाच लोग उपस्थित हुऐ एवं आजाद और शास के अधिकाश पदाधिकारी थे । लेकिन एकता का ढोग रचकर महत्वाकांक्षी लोगो द्वारा एकता नही बल्कि आजाद की प्रतिष्ठा को गिराने के प्रस्ताव यही राकेश पाण्डेय दिग्विजय सिह सिसोदिया एवं अन्य कई लोगो द्वारा सभा को विवादित कर चल दिऐ फिर न्यूज फैल गई की अध्यापको मे फूट । फिर इनके द्वारा आजाद का विरोध सरकार के साथ मिलकर निरन्तर जारी रखा गया ।          
🎯 मित्रो जब आज विसंगति युक्त गणना पत्रक जारी होने के बाद भरत भाई और आजद टीम ने सभी संघो को एक राय हेतु आमन्त्रित किया गया तो कोई नही आऐ । लगातार 567 जून तक आजाद टीम ने प्रयास कर गणना पत्रक सुधार हेतु स्थगित कराया 20 जंन तक का समय लिया तो इस प्रभाव को देख ऐ संघ प्रेमी पुनः आन्दोलन के मार्ग पर उतरकर आजाद के निर्णय को गलत प्रचारित करने लगे
🎯 अतः स्पष्ट होता है कि इन लोगो का इतिहास बताता है कि ऐ लोग कितने अध्यापक हितैसी थे ।
🎯मित्रो असली अध्यापक विरोधी सरकार और कई संघ जो नाम के संघ है जिनका प्रदेश के सभी जिलो मे कार्यकरिणी तक नही है वो तथा वो अध्यापक जो घरो मे बैठकर लाभ लेना चाहते है ।आजाद अध्यापक संघ का एक एक सिपाही इमानदारी से अध्यापक हित मे प्रत्येक संकुल / ब्लाक / जिलो / मे काम कर रहा है ।इसके ऊपर ऊगली ऊठाने वाले पहले अपने आप के कर्तव्यो को भली भाति देख ले ।तथा वो आम अध्यापक भी जो आन्दोलनो के सहभागी बने है ।                  🙏🌹🙏  मित्रो आरोप प्रत्यारोप लगाने के उद्देश्य से नही आज तक सभी संघो के साथ काम करने से जो सच्चाई है उससे अवगत कराने का प्रयास किया हू ।
🙏🌹🙏 जय हिन्द 🙏🎯🙏
पवन चतुर्वेदी उमरिया ।

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].