"संविलयन शिक्षा संघर्ष यात्रा" का आगाज आज रीवा और सीधी से..
----------------------------
साथियो,
राज्यअध्यापक संघ म.प्र. द्वारा शिक्षा क्रांति यात्रा के बाद आज दिनांक 25 जून 2016 शनिवार से प्रांतव्यापी "संविलियन शिक्षा संघर्ष अधिकार यात्रा" का आगाज शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर किया जा रहा है।
जिसकी शुरुआत आज रीवा से हो रही है।
इस अवसर पर रीवा आगमन पर प्रांताध्यक्ष जगदीश जी यादव, प्रांतीय महासचिव श्री दर्शन जी चौधरी का प्रांतीय उपाध्यक्ष एंव रीवा जिलाध्यक्ष श्री राघवेंद्र सहगौरा के नेतृत्व में राज्य अध्यापक संघ रीवा के साथियों द्वारा स्टेशन पहुँच कर स्वागत किया गया है ...
इधर भोपाल में गणना पत्रक में सुधार, बीमा , पुरुष ट्रान्सफर पॉलिसी जारी करने अनुकम्पा नियुक्ति में सुधार 2005 के पूर्व की पेंशन लागू करने , क्रमोन्नति में पदोन्नति का वेतनमान और शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर नीलम पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी है।
आज दिनांक 25 जून को धरने पर सिवनी और डिंडोरी जिले पदाधिकारी धरना देंगे।
एचएन नरवरिया
मिडिया प्रभारी
आईटीसेल
राज्य अध्यापक संघ मप्र
No comments:
Post a Comment