डी.के.सिंगौर/मंडला। अध्यापकों से अपील की है कि वे तत्काल एज्यूकेशन पोर्टल से अपनी अब तक की जितनी भी पे-स्लिप निकल सकती है निकाल लें। ज्ञातव्य हो कि वित्त विभाग के आदेशानुसार नई वेतन व्यवस्था अन्तर्गत संकुल प्राचार्यो सहित सभी प्राचार्यो के आहरण संवितरण अधिकार समाप्त कर आहरण संवितरण अधिकार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिये जा रहे हैं।
केन्द्रीय कोष एवं लेखा द्वारा सभी प्राचार्यो के डीडीओ पासवर्ड निष्क्रिय किये जा रहे हैं जिले के संकुल प्राचार्यो के पासवर्ड भी निष्क्रिय कर दिये गये हैं। अब प्राचार्यो द्वारा एज्यूकेशन पोर्टल पर कर्मचारियों को बीईओ के डीडीओ कोड में स्थानांतरित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। बता दे कि आहरण संवितरण अधिकार में परिवर्तन हो जाने पर पूर्व की मासिक पे-स्लिप पोर्टल से नहीं निकाली जा सकती है।
अतः राज्य अध्यापक संघ ने सभी अध्यापकों से अपील की है कि वे बिना विलम्ब किये तत्काल समस्त पे-स्लिप प्रिंट पोटर्ल से लागिन करके प्राप्त कर लें। पे-स्लिप के प्रिंट पास में रहने से अनेक असुविधाओं से बचा जा सकता हैं। गुमशुदा अंशदायी कटोत्रा के समायोजन में पेस्लिप उपयोगी है साथ ही आगे वेतन निर्धारण आदि में पे-स्लिप काम आ सकती है।
No comments:
Post a Comment