*सतत प्रयास जारी*
अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चे का दिनांक 11 जून से खेड़ापति हनुमान मंदिर लालघाटी भोपाल में क्रमिक अनशन धरना व प्रदर्शन सतत जारी है एवं आज 12 वां दिन पूर्ण किया गौर तलब है की संयुक्त मोर्चा अपनी मांगो को लेकर 5 जून से आन्दोलनरत है व जिला व प्रदेश स्तर पर अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन व धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध कर रहा है
मुख्य मांगे
1,विसंगति रहित छटवा वेतनमान।
2,शिक्षा विभाग में संविलियन।
3.ट्रान्सफर निति।
4,संविदा अवधि कम व संविदा मानदेय में वृद्धि।
5,अनुकम्पा नियुक्ति में नियमो का सरलीकरण।
6,गुरूजी वरिष्ठता व अन्य लाभ।
*मुश्ताक़ खान*
प्रदेश पदाधिकारी
अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश।
मोबाइल नंबर-9179613685*
No comments:
Post a Comment