Pages

मेरी ही गणना में क्यों गलती, सहायक अध्यापक और विंसगति

Wednesday, 4 May 2016

अध्यापक संवर्ग के जारी होने वाले छटवें वेतन निर्धारण आदेश (गणना पत्रक) में संभावित विसंगतियां :- (१) वेतन निर्धारण नियुक्त दिनांक से ना कर अध्यापक संवर्ग गठन दिनांक 01/04/2007 से किया जा रहा हैं। अर्थात् 0 से 9 वर्ष की गणना तालिका (01/04/07 से 01/01/16) के आधार पर तालिका की शुरुआत सहायक अध्यापक 5200+2400 और अंत 7570+2400, अध्यापक 9300+3200 और अंत 13160+3200, वरिष्ठ अध्यापक 9300+3600 और अंत 13280+3600 होगा। (२) निर्धारण पत्रक में कमोन्नति/ पदोन्नति प्राप्त अध्यापकों के संबंध में स्पष्ट नहीं। (३) अन्य शासकीय कर्मचारी के समान छटवें वेतनमान की अन्य सुविधाओं जैसे CA, CCA, HRA इत्यादि का वेतन गणना आदेश में स्पष्ट नहीं। उपरोक्त विसंगतियां तो स्पष्ट नजर आ रही हैं और आदेश जारी होते ही सभी के सामने होगी। ऐसा प्रतीत होता हैं शासन अध्यापक संवर्ग को छटवां वेतनमान नहीं दे रही बल्कि छटा छटाया वेतनमान देने जा रही हैं। तो सबसे पहले प्रदेश का आम अध्यापक जारी होने वाले उक्त आदेश का अध्ययन करले फिर अंतर आत्मा में झाकर कहे की विसंगति हैं कि नहीं । तत्पश्चात ही शासन से आरपार लड़ाई का ऐलान किया जा सकता हैं। अन्यथा संघ/संगठन और नेताओं की स्वार्थ, श्रेय और वर्चस्व की लड़ाई में खाली हाथ ही सेवानिवृत्त हो जायेंगे। गणना पत्रक आदेश शीघ्र आपके हाथ में होगा आप सभी बुद्धि जीवी हैं सोचे समझे फिर निर्णय लेकर आगे बढे। shayad yahi hone ja raha he. 🔴 अध्यापकों को छटा वेतनमान-- सरकार की नियत :-- 1. जैसे तैसे जुलाई लाना, क्योंकि छुट्टियों में कोई आंदोलन करेगा नहीं। 2. जुलाई से चिल्ला-चोट करोगे । जुलाई अंत तक टेबल देना । 3. टेबल विसंगतिपूर्ण होना, पुनः विरोध करना । 4. सरकार ने विसंगति सुधारने का आश्वासन देना और घड़ियाली आँसू बहाना । 5. जैसे तैसे अक्तूबर नवम्बर लाना, तब तक केन्द्र द्वारा सातवाँ वेतनमान घोषित करना । 6. विसंगति दूर हुई तो ठीक नहीं तो अध्यापकों द्वारा न्यायालय की शरण लेना, सरकार का उल्लू सीधा । 7. राज्य सरकार द्वारा दीपावली पर सातवाँ वेतनमान लागू करना तब अध्यापकों को छटा मिलना । 8. जनवरी फरवरी 2017 अध्यापकों द्वारा सातवें वेतनमान के लिये आंदोलन करना, सरकार द्वारा आश्वासन देना । 8. सातवें वेतनमान का प्रकरण 7-8 महिने खींचना । 9. मार्च 2018 के लगभग सातवें वेतनमान की प्रक्रिया प्रारम्भ करना, जुलाई तक आदेश देना। 10. लक्ष्य-- सरकार द्वारा 2018 के चुनाव में लाभ उठाना।
😁 यही होगा  लिख लो ।
✒ Santosh Namdev

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].