संयुक्त मोर्चे ने अपने प्रयास की श्रंखला में 45 डिग्री तापमान में अपना असंतोष मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सफलता पूर्वक दिखाया भी और मोर्चे की संयुक्त एकता को प्रमाणित भी कर दिया पुरे 2 दिन जिन साथियो ने सहयोग दिया वो सभी धन्यवाद के पात्र है। जिनसे मोर्चे को संबल व शक्ति मिली।
दोस्तों अब हम एक ऐसे मार्ग पर चल दिये है जिसमे रुकना या थमना मुमकिन ही नही है एवं अब हमें सिर्फ एकता की माला को मजबूत व बड़ी करना है आपसी प्रतिद्वन्द्ता को भूल सतत आगे बढना है।
दोस्तों कुछ प्रतिनिधि विसंगति रहित पत्रक आने की बात कर रहे है व कुछ विसंगति पूर्ण परन्तु किसी को भी 100% जानकारी नही है की पत्रक का सार क्या होगा परन्तु पूर्व अनुभव की बात हो तो इस बार भी शासन डंडी मारेगी और ये डंडी सबसे ज्यादा संख्या वाले सहायक अध्यापको और वरिष्ठ अध्यापको पर पड़ेगी दोस्तों इस बार मोर्चा कोई विसंगति सहन नही करेगा और पूर्ण विसंगति रहित वेतनमान लेकर रहेगा। इस वर्ष हम ट्रान्सफर भी लेंगे व अन्य मांगे भी पूरी करवाएंगे। मोर्चा चुनोती दे चूका है इस बार हम मिलकर अपनी लड़ाई लड़ेंगे और जीत के दम लेंगे।
आप सभी अपना सहयोग प्रदान करे और मोर्चे को लड़ाई जीतने का संबल प्रदान करे।
मुश्ताक खान
सदस्य
अध्यापक संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश। —
No comments:
Post a Comment