🙏कौशल क्रांतिकारी चम्बल🙏
👇 ( क्रांतिकारी की राय)👇
👉हमारा नेत्तव....संभालो भार्गव👈
👉राज्य अध्यापक संघ की नींव को मजबूत करने वाले जाबाज संघर्षशील प्रखर वक्ता भाई भरत भार्गव जी आपकी कलम से सत्य के जो बाण निकलते है।उन्हे पढ़कर मैं आपकी पीड़ा समझ सकता हूँ।पूर्व में आपक द्वारा अध्यापकहित में किये गये संघर्ष से राज्य अध्यापक संघ को जो मजबूती मिली वो किसी से छिपी नही है।मगर अफशोस आपके संघर्ष की जिसतरह टिकिट के लालच में सत्ता की चकाचोंध में जाकर राजनीति का दामन थामकर कलयुगी मुरली ने गला घोंटकर हत्या की वो भी किसी से छिपी नहीं है।
आप सत्यनिष्ठा,ईमानदारी से निर्भीक निष्पक्ष रहकर अध्यापकहित में निरन्तर कदम बढ़ाऐ।पाखंडियों का चेहरा उजागर करें।आप एक अनुभवशील कुशल रणनीतिकार ,निर्भीक,संघर्षशील जाबाज बहादुर योध्दा है।इस समय आप जैसे धुरधर कुशल रणनीतिकार नेत्तव की अध्यापकहित में आवश्यकता है।संघो के पद व नाम की झूठी शोहरत की वासना त्यागकर मैदान में
आऐ।भार्गव जी आपमें जोश है।जज्बा है।जिंदादिली है।यदि आप एक आम अध्यापक बनकर आंदोलन खड़ा करते है।तो मैं सोचता हूँ। आपके साथ कारवां होगा।आपका नेत्तव किसी का मोहताज नही ।अभी उठो।जागो।आओ मोहमाया के बंधनों से मुक्त होकर निष्पक्षता का मैदान संभालकर हमारा नेत्तव करो।आपकी ललकार सरकार के लिये कैंसर बन सकती है।आप सौ फीसदी सफल होगे।सफलता देर से ही लेकिन मिलेगी जरुर ।ऐसा मेरा विश्वास है। इसलिये मित्र इस युध्द के मैदान में अर्जुन की भांति मैदान संभालो ।टूट पड़ो अत्याचार करने वाली,शोषण करने वाली, पक्षपात करने वाली सरकार के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद करने के लिये।मैं जानता हूँ।आपके आंदोलन की हुंकार का शंखनाद कुछ गर्मजोशी से आगाज होगा जिससे निकला प्रकाश समूचे म.प्र. के आम अध्यापकों को प्रकाशवान और ऊर्जावान बनायेगा।
(मेरी निजी राय)
No comments:
Post a Comment