[14/05 11:24 PM] Susobhit Shrivastav: सरकार ने कुछ लोगों को ठेका दे रखा है की आस के लोगो की फजीहत करवाओ । जब वो आँदोलन करें तो विपक्ष द्वारा प्रायोजित बताओ, जब वो आँदोलन न करें तो सत्ता पक्ष के हाथों बिका हुआ बताओ । इनकी वेतन पर्ची निकाल निकाल कर बदनाम करो इनको । पूरी कोशिश करो की ये आँदोलन न कर पाए । आम अध्यापकों के बीच इतना बदनाम कर दो की कोई इनकी न सुने । ये सब काम करने के बाद हमारे पास आना, आप लोगों के मनचाही जगहों पर अटैचमेंट करवा देंगे, आर्थिक लाभ प्रदान करेंगे, किसी का काम लाओगे तो बिना समय लगाये कर डालेंगे । और एक बात सुनो, अगर ये आस वाले दुबारा अध्यापकों को एकजुट करके आँदोलन में सफल हो गए तो समझों तुम्हारी दुकानदारी बंद और हमारी चौखटा पर मत आ जाना । जाओ और काम पर लग जाओ, हम खाने पीने का खर्चा अपने अधिकृत दल्लों के जरिए भेजते रहेंगे ।
[14/05 11:26 PM] Susobhit Shrivastav: 🌷आस के विरोधियो के लिए समझाइश 🌷
वफादार और तुम, ख्याल अच्छा है,
बेवफा और हम, इल्जाम भी अच्छा है..
ये हे तुम्हारी सोच आपको नेता बनना हे ,यदि सच में अध्यापक हितेषी होते तो अपनी हद में रहते मगर अपने आप को लाइट में लाने के लिए आस को कोसने का भी ख्याल अच्छा हे लेकिन आम अध्यापक सब समझता हे ।यदि आज भी तुम टांग खिंचाई की सोचते हो तो देरी तो हो सकती हे मगर अँधेरी नहीं लगे रहो अपने दिमाग की खुरापातों को बाहर करने में रही 1 मई की बात तो वो भी अध्यापक हित था और तुम्हारी बात जिसने काटी हो उसे पर्सनल समझाओ शिकवे दूर करो तमाशा मत बनाओ ,टाइम पास के और तरीके हे इसलिए जो 15 तारीख में हों रहा हे उसको देखो क्योंकि सबने देखा हे aas को 13 के आंदोलन में की वो क्या करने की हैसियत रखता हे ।
हाथी की चाल पर ,,,,,,,,,,,,
कोई असर नहीं पड़ता
क्योंकि हम तो आइना देख के घर से निकलते हे तुम्हे आइना दिखाने को और हम अपनी गिरेबान में झांक लेते हैं और ये हुनर अक्ल के अंधों के पास नहीं होता हे यदि तुम समझदार हो तो
समझ जाओ नहीं तो आम अध्यापक का जब भेजा घूमेगा न तो तुम्हारा कोई वजूद भी नहीं पूछ पायेगा
फुर्सत मिले तो कभी बैठ कर सोचना..
तुम भी मेरे अपने हो, या सिर्फ हम ही तुम्हारे हैं..
🌷वक्त को जिसने न समझा एक दिन मिटना पड़ा हे
बच गया तलवार से तो फूल से कटना पड़ा हे ,
क्यों न कितनी ही बड़ी हो क्यों न कितनी ही कठिन हो ,
हर नदी की राह से चट्टान को हटना पड़ा हे ।🌷
🌷 कितने ही सिकंदर आये , आये वो अकड़ते हुए पर जाना उनको लबड़ते हुए पड़ा हे , कीस बात पर घमण्ड करते हो दोस्त खाली हाथ आये हो खाली हाथ जाना हे ।
A khan pathan
संभागीय मिडिया प्रभारी
ग्वालियर चम्बल
*************
मनोज पुरोहित
जिला प्रवक्ता उज्जैन
सरकार ने कुछ लोगों को ठेका दे रखा है की आस के लोगो की फजीहत करवाओ
Sunday, 15 May 2016
Labels:
आजाद अध्यापक संघ
Subscribe your email address now to get the latest articles from us
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Labels
6 टा वेतनमान
A.E.O.
cm
DA
DEO
DPC
FATCA
I-pin
Mutual Transfer List
NPS
NSDL
PEB (Vyapam)
PRAN
RTE
RTI
T - Pin
अंतरिम राहत
अतिथि शिक्षक
अतिशेष
अध्यापक
अध्यापक अधिकार मंच
अध्यापक संघर्ष समिति
अध्यापक संवर्ग तबादला नीति
अध्यापक सहायता कोष
अभियान
अर्जित अवकाश
अवकाश
आजाद अध्यापक संघ
आदेश
आंदोलन
आम अध्यापक संघ
आयकर
आरोप-प्रत्यारोप
आवेदन
ई अटेंडेंस
ई सर्विस बुक
एईओ
एजुकेशन पोर्टल
एम शिक्षा मित्र
कर्मचारी
क्रमोन्नति
गणना पत्रक
गुरुजी
चर्चा
चलो भोपाल चलो
जन्मदिन
जिला सम्मेलन
ज्ञापन
ट्रांसफर
नि:शुल्क
निजीकरण
नियम
निलंबन
नेतागिरी
पदोन्नति
परिक्षा
पाठ्य-पुस्तकें
पेंशन
प्रमोशन
प्रवेशोत्सव
प्रांतीय
प्रांतीय सम्मेलन
बंचिग फार्मूला
बयान
बैठक
बोर्ड परीक्षा
भत्ता
भर्ती
भोपाल
महिला
माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र.
मुख्यमंत्री
मैपिंग
मोबाइल भत्ता
म्यूचुअल ट्रांसफर
युक्ति युक्तिकरण
राजनीति
राज्य अध्यापक संघ
राज्य शासन
राज्य शिक्षा केन्द्र
राज्य शिक्षा सेवा
रिजल्ट
रैली
लोक शिक्षण संचालनालय
वरिष्ठ अध्यापक
वर्त्तिकर
विसंगति
वेतन
वेतनमान
शासकीय
शासकीय अध्यापक संगठन
शासन
शिक्षक
शिक्षक संघ
शिक्षा का अधिकार
शिक्षा क्रांति यात्रा
शिक्षा मंत्री
शिक्षा विभाग
शिक्षाकर्मी
शुभकामनाऐँ
शोषण
संगठन
संघ
समग्र आईडी
समाधान ग्रुप
समान कार्य समान वेतन
सम्मान समारोह
संयुक्त मोर्चा
सर्वे
संविदा शिक्षक
संविलियन
सहायक अध्यापक
सिंहस्थ
सी सी एल
सीएम
सोशल मीडिया
स्कूल
स्थानांतरण नीति
हड़ताल
हाईकोर्ट
No comments:
Post a Comment