Pages

संविदा शिक्षक के मन की वेदना उचित या अनुचित

Saturday, 26 December 2015

सम्मानीय अध्यापक संविदा शिक्षक साथियों,

हमें बेहद ख़ुशी है की हमारे अध्यापक साथियों के संघर्ष और मेहनत का फल उन्हें आज मिला है जिसके वह हकदार थे। 6 वे वेतनमान की घोषणा सरकार और हमारे सम्मानीय यशश्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा की गई है आशा है कुछ दिनों में आदेश भी जारी हो जायेंगे।

साथियों पर इस आंदोलन अध्यापक अकेले नहीं थे। आंदोलन में संविदा शिक्षकों,गुरूजी भाई जो अव संविदा शिक्षक ही हैं का भी महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान रहा है। पर इस आंदोलन में संविदा शिक्षकों को मिला क्या ???

साथियों 6th pay तो संविदा शिक्षकों संविलियन के वाद वेसे भी मिलने बाला था। फिर संविदा शिक्षकों,गुरुजियों ने अध्यापकों का साथ क्यों दिया ?
क्योंकि वह चाहते थे की उनकी संविदा अवधि कम हो वेतन 2गुना हो।

पर अध्यापकों ने संविदा शिक्षकों के साथ मिलकर अपनी माँग 6th pay को पूरा तो करा लिया पर संविदा शिक्षकों को उसी राह पर छोड़ दिया जहा से इन्होने शुरुबात की थी।

मैं पूछना चाहूँगा अपने अध्यापक भाइयों से क्या ये सही है अगर नहीं अपनी माँग 6th pay पूरी होने के वाद अव संविदा शिक्षकों का भी साथ दें और संविदा अवधि कम करवाए या ख़त्म करवाएं।

साथियों संविदा शिक्षकों की 2 माँग हैं -:
1. संविदा अवधि 1 बर्ष की जाए।
2. संविदा शिक्षकों का वेतन दुगुना किया जाए।

साथियों अव हम संविदा शिक्षकों की वर्तमान संविदा अवधि पर नजर डालते हैं। पिछली भर्ती जो संविदा शिक्षकों की हुई थी वह 2 चरणों में हुई थी। 1st round वाले संविदा शिक्षकों की जॉइनिंग जुलाई 2013 है। अव इनकी अभी तक संविदा अवधि देखी जाए तो लगभग 2.1/2 बर्ष हो चुकी है। 2nd round वालों की जॉइनिंग फरबरी,मार्च 2014 है। अभी तक की संविदा अवधि लगभग 1 बर्ष 10 महीने हो चुकी है।

अव यदि संविदा अवधि वर्तमान में 1 बर्ष की जाती है तो 1st और 2nd round वाले सभी संविदा शिक्षकों का ऐरियर्ष लाखों में वनेगा जो की संभव नहीं लगता की सरकार इतना अधिक ऐरियर्ष दे पाएगी। हाँ अगर संविदा अवधि 2 बर्ष की जाती है तो 1st round वालों को लगभग 6 महीने का ऐरियर्ष देना होगा जो अगर सरकार चाहे तो दे सकती है।

क्योंकि संविलियन के वाद भी अध्यापक का वेतन कुछ महीनों तक नहीं मिलता और वाद में ऐरियर्ष के रूप में पैसा मिलता है। और 2nd round वालों का भी 2 महीने वाद संविलियन होगा तो इसमें भी कोई परेशानी नहीं।।

हाँ अगर सरकार को फिर भी आर्थिक समस्या दिख रही है तो एक और रास्ता हैं जिसमें सरकार को किसी भी तरह का कोई ऐरियर्ष देना नहीं होगा और संविदा शिक्षकों की समस्याओं का भी अंत हो जाएगा। वह है वर्तमान संविदा शिक्षकों का दिनाँक 01.12.2015 से अध्यापक संवर्ग में संविलियन। इससे सरकार पर ऐरियर्ष के रूप में कोई भी अतिरिक्त भार नहीं आएगा।

संविदा शिक्षक अपनी वर्तमान समस्या को सुलझाने के लिए हर तरह से सामंजस करने को तैयार हैं अव सरकार की जिम्मेदारी है की वह संविदा शिक्षकों की आर्थिक परेशानियों को समझें एवं इनके हल हेतु ऊचित उपाय शीघ्र अतिशीघ्र करें।।

मेरा सभी अध्यापक संघो और उसके पदाधिकारीयों से निवेदन है की वह अपनी माँगे पूरी हो जाने के वाद संविदा शिक्षकों की समस्याओं को भी हल कराएं और उक्त माँग को सरकार के समक्ष रखें।।।

सन्जीव साहू ( संविदा शिक्षक )
7697786768

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].