मैं एक अध्यापिका ,संविदा वालो की बात से पूर्ण सहमत हूँ कि संविदा अवधि कम होनी ही चाहिए।
पटवारी, पुलिस व अन्य विभाग की ट्रेनिंग अवधि क्यों कम है?? इसलिए क्योकि वे संविदा नहीं है, और उनको ट्रेनिंग के दौरान लगभग पूरा वेतन मिलता है।
जबकि एक ट्रेंड टीचर को तीन साल तक परिवीक्षा अवधि में रखा जाता है, क्योंकि तीन साल सरकार को न के बराबर वेतन देना पड़ता है।
इसलिए और कुछ नही है कारण। ये शोषण है अन्याय है। सब मिलकर विरोध करो। आंदोलन करो। हम सब एक है। और एकता में ही शक्ति है।
अपने इस परिवार को शक्तिशाली ही बना रहने दो भाइयो।।
----रेखा जैन
No comments:
Post a Comment