Mushtaq Khan
ना जाने किसकी दुआओं का फैज़ है मुझपर,
मैं डूबता हूँ और दरिया उछाल देता है....______________________________________
स्वागत व आभार कार्यक्रम सम्पन्न।।
आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश के प्रांत,,,सभाग,,,जिला,,,ब्लाक,,,,संकुल पदाधिकारियों ने किया माननीय मुख्य मंत्री महोदय का स्वागत व अभिनन्दन।आज दिनांक 25/12/15 को मध्यप्रदेश के समस्त संघ संगठनों के पदाधिकारियों व आम अध्यापक सहयोगी साथियो ने छटवे वेतनमान की घोषणा के फलस्वरूप माननीय मुख्यमंत्री महोदय का स्वागत व आभार व्यक्त किया।लगभग 20 मिनिट के उदबोधन में माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने सभी पक्षों पर अपने विचार व्यक्त किये उन्होंने कहा की अध्यापको की चिंता मैं करूँगा अध्यापक बच्चो की चिंता करे पहले भी दिया है आगे भी देतारहूँगा।
माननीय ने जल्दी ही कुछ अन्य मांगे पूरी करने हेतु आश्वस्त किया।
घोषणा सम्बन्धी आदेश आज दिनांक तक उपलब्ध नही हो सके दिनभर सभी संघो के साथी आदेश प्राप्ति हेतु चर्चारत रहे आदेश को लेकर अभी से अटकलों के दौर जारी हो चुके है क्युकी पूर्व आदेशो में व्याप्त विसंगतियों के बोझ से दबा आम अध्यापक इस बार कोई विसंगति पूर्ण आदेश लेने के पक्ष मे दिखाई नही दे रहा है।
सबसे ज्यादा नुकसान सहायक अध्यापको व वरिष्ठ अध्यापक को मिलने वाले विसंगति पूर्ण वेतन से व्याप्त हुई है जो की एक बड़े आर्थिक नुकसान की और निरंतर धकेल रही है एवं वर्तमान में भी नवीन वेतनमान की गणना यदि उचित वेतन निर्धारण अनुसार नही होती तो सहायक अध्यापक व् वरिष्ठ अध्यापक में गहरा असंतोष व्याप्त हो जाएगा। और यही असंतोष एक बड़े असंतोष आन्दोलन को गति प्रदान कर सकता है।
अतः आशा है की इस बार सभी संवर्ग के अध्यापको को उचित निर्धारण कर ही सरकार वेतनमान प्रदान करे।दोस्तों प्रथमतः आदेश की समीक्षा की जायेगी यदि किसी तरह की विसंगति पाई जाती है तो आम अध्यापक संघ सहायक अध्यापको व वरिष्ठ अध्यापको की वेतन विसंगति हेतु हरसंभव प्रयास करने हेतु अपने संघीय प्रयास शुरू कर देगा।
मुश्ताक खान
whatsaap-9179613685
आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश
No comments:
Post a Comment