ये बात सच है कि 2013 में नियुक्त संविदा शिक्षको को सबसे कम समय में यानि 2016 में ही समान वेतनमान का लाभ मिल जाएगा, जिसका इंतज़ार हमने 1998 से (17 सालों से) किया है।
इसके लिए हमने कई आन्दोलन किये ।
लेकिन ये भी सच है कि 2015 के इस ऐतिहासिक आंदोलन में संविदा भाइयो ने भी पूर्ण सहयोग किया और इसलिए उन्हें भी संविदा अवधि कम होने का उपहार मिलना ही चाहिए।
मेरा समस्त संघो से निवेदन है कि संविदा अवधि कम करने का सरकार पर दबाव बनाकर जल्द ही आर्डर निकलवाना चाहिये।
एक बात और कहना चाहता हूँ कि ये जरुरी नही है कि जो अधिकार हमने सालों की लड़ाई लड़कर लिया है, जो कष्ट हमने सहे वह सब हमारे छोटे भाइयो को भी सहना पड़े।
👆
ये पोस्ट एक बङे दिल वाले विनम्र अध्यापक महोदय की है।
No comments:
Post a Comment