इंदौर | मा.वि.की 6123 शिक्षकों की सूची मॆ अधिकाँश जीओलाजी या एन.ए.के |
शिक्षकों मॆ भारी आक्रोश के साथ साथ ,घबराहट !
कोई भी अधिकारी संतोष जनक उतर देने को तेयार नही |
प्रा.वि.की विसंगति से भरी सुची के बाद आज मा.वि.के शिक्षकों की जौ सुची जारी की गई हॆ उसमे तो शिक्षकों के विषय ही गायब हॆ !
जौ 6123शिक्षकों की सुची पोर्टल पर डाली गई हॆ जिसमे अधिकाँश शिक्षकों के विषय ही गलत डले हॆ ,या तो विषय के आगे जीओलाजी लिखा हॆ या एन.ए.मतलब नही हॆ !
अब सवाल यह हॆ की यदि इतने अधिक शिक्षक विषय के मान से अधिक हॆ तो इनको कहाँ समायोजित किया जायेगा !
वही प्रा.वि.की जारी की विसंगतियों भरी सुची जिसमे आपति लेने की आज आखरी तारीख हॆ जिसमे इंदौर विकास खंड से ही 250से ज्यादा आपति अभी तक लग चुकी हॆ !
एक आश्चर्य की बात यह हॆ की जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आपाति लेने कर्म.संघ के दबाव मॆ कमेटी गठित तो कर दी ,लेकिन आई हुई आपति का क्या निराकरण किया जायेगा कोई भी ज़िम्मेदार अधिकारी जवाब देने को तेयार नही हॆ !
म.प्र.तर्तीय वर्ग शा.कर्म.संघ के प्रांतीय महामंत्री हरीश बौयत ,जिला अध्यक्ष राजकुमार पांडे ,अपाक्स के जिला अध्यक्ष रमेश यादव ,शा.अध्यापक संघठन के जिला अध्यक्ष प्रवीण यादव ने आयुक्त नीरज दुबे को ईमेल कर चेतावनी दी हॆ की यदि शिक्षकों के युक्तियुक्त करन मॆ शिक्षकों के पक्ष को सुने बगैर निर्णय किया गया तो ,शिक्षक सड़को पर उतर कर बहुत बड़ा आंदोलन करेगे |
श्रीमान अपने लोकप्रिय अखबार मॆ शिक्षकों के हित मॆ जारी करने की क्रपया करे !
हरीश बौयत !
No comments:
Post a Comment