कृपया ध्यान दें
मै युक्ति युक्तिकरण के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहता हूं तो कृपया इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें
कई शिक्षक एवं अध्यापक साथी अतिशेष होने पर फोन लगाकर मार्गदर्शन चाह रहे हैं तो मैं एक सामान्य मार्गदर्शन इस समूह में डाल रहा हूं यदि आप अधिशेष मैं आने से परेशान हैं तो आपके लिए यह जानकारी अत्यंत महत्वपूर्ण होगी-
1. सबसे पहले आप भोपाल से प्रकाशित पोर्टल जनरेटेड सूची के उस पेज का प्रिंट आउट निकल वाई ए जिस पर आपके विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्रधान अध्यापक की जानकारी अंकित है
2. अब आप इस प्रिंट आउट में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की जानकारी को पढ़ें जैसे पदनाम, संस्था में आने का दिनांक लिंग महिला या पुरुष अध्यापन विषय आदि
3. तो आप पाएंगे आपके कई साथ ही जिनका वर्तमान पदनाम संविदा शिक्षक से अथवा सहायक शिक्षक से सहायक अध्यापक एवं प्रधान अध्यापक हो गया है उनका नाम सूची में पूर्व का ही प्रदर्शित हो रहा है जिसके कारण उन्हें संविदा अथवा सहायक शिक्षक मानकर अतिशेष से छोड़ दिया गया है
4. कुछ महिलाएं हैं जिनका जेंडर सर्विस बुक में पुरुष अंकित है वह पुरुष मानकर अतिशेष में आ गई हैं और उनके विद्यालय के पुरुष अतिशेष से बच गए हैं क्योंकि वह उन महिलाओं से जूनियर है
5. युक्तिकरण में सीनियरटी एवं जूनियर t से तात्पर्य विद्यालय में पदस्थापना से है ना की प्रथम नियुक्ति दिनांक से अतः प्रिंटआउट में देखने की आपके विद्यालय में आने का दिनांक सही अंकित है अथवा नहीं
6. साथ ही यह देखें कि आपके विद्यालय में कितने शिक्षक पदस्थ दिखाई दे रहे हैं ऐसा तो नहीं है जो शिक्षक रिटायर हो गया है मृत्यु हो गई है अथवा अन्य स्थानांतरण हो गया है वह भी आपके विद्यालय में दिख रहा है तो हो सकता है इसके कारण ही आप अधिशेष हुए हैं
7. ऐसे प्राथमिक (150 से कम दर्ज संख्या वाले)एवं माध्यमिक विद्यालय( 100 से कम दर संख्या वाले) विद्यालय जिनके प्रधान अध्यापक अतिशेष से छूट गए हैं तथा कोई शिक्षक अधिशेष में आ गया है तो निश्चित मानिए इसके दो कारण होंगे एक तो कि उस प्रधान अध्यापक का मूल पद सर्विस बुक में शिक्षक अथवा सहायक शिक्षक अंकित हैं दूसरा कि उस प्रधान अध्यापक के रिटायरमेंट में 1 वर्ष से भी कम का समय बचा हैl
8. कुछ विद्यालयों में कुछ सहायक अध्यापकों एवं अध्यापकों के नाम के सम्मुख पदनाम संविदा शिक्षक वर्ग 3 एवं वर्ग दो अंकित होने के कारण बे अतिशेष से बच गए हैं
9. अतिशेष के नियमानुसार सर्वप्रथम दर्ज मानसे अध्यापक संवर्ग के वरिष्ठ साथी को अतिशेष किया जाएगा उसमें भी सबसे पहले पुरुष और उसके पश्चात महिला को अतिशेष किया जाएगा और यदि इसके पश्चात भी अतिशेष शिक्षक विद्यमान है तो शिक्षक संवर्ग से शिक्षकों को अतिशेष किया जाएगाl
10. पोर्टल पर आपके विद्यालय में दर्ज संख्या कितनी दिखाई दे रही है देखें
11. माध्यमिक विद्यालय हेतु अध्यापन विषय अवश्य चेक करें अध्यापन विषय से तात्पर्य है कि आप की नियुक्ति माध्यमिक विद्यालय में किस विषय को पढ़ाने के लिए हुई है यदि उस समय आपके आदेश में अध्यापन का विषय अंकित नहीं है तो आपके स्नातक स्तर पर जो विषय रहे होंगे उसके आधार पर आपकी इ सर्विस बुक में जो विषय अंकित किया जाएगा वही आपका अध्यापन विषय माना जाएगा इसका मतलब कतई यह नहीं है कि आपका स्नातक स्तर पर लिटरेचर अंग्रेजी नहीं रहा और स्नातकोत्तर स्तर पर लिटरेचर अंग्रेजी रहा है तो आपको अंग्रेजी का नहीं माना जाएगा बल्कि आपकी अन्य विषय इतिहास राजनीति होने पर आपका विषय है सामाजिक विज्ञान माना जाएगा
आपन उपरोक्त बिंदुओं के आधार पर परीक्षण कर लिया है और आप अतिशेष में त्रुटिवश आ गए हैं तो आप निम्नानुसार आपत्ति लें
अपने व्यक्तिगत इ सर्विस बुक पासवर्ड से लॉगिन करें इ सर्विस बुक अपडेशन में जाएं वहां पर युक्ति युक्तिकरण दावे आपत्ति का ऑप्शन खुलेगा उस पर अपना दावे आपत्ति दर्ज कराएं जिसमें आपको अपने विवरण के साथ साथ अपने उस साथी का नाम और विवरण खोलना होगा जिसको आप के स्थान पर सर प्लस होना चाहिए
अब आपत्ती को लोक कर रिक्वेस्ट संकुल प्राचार्य को भेजें प्रिंट आउट निकाल कर प्रिंट आउट पर हस्ताक्षर करें दिनांक एवं स्थान डालें आवश्यकता दस्तावेज लगा कर संकुल प्राचार्य पर जमा कराएं हो सके तो एक प्रति विकास खंड शिक्षा अधिकारी को भी दे आपत्ति 27 अप्रैल तक दर्ज कराई जा सकती हैं माध्यमिक विद्यालय की अतिशेष सूची दिनांक 24 अप्रैल 2017 को दोपहर 12:00 बजे के बाद जारी होने की संभावना हैl
मैंने अपने अध्यापक एवं शिक्षक साथियों की समस्याओं को ध्यान में रखकर उक्त जानकारी दी है यदि और कोई समस्या हो तो अपने संकुल प्राचार्य एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैंl आपत्तियों के निराकरण हेतु विकासखंड स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा जिसमें विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम आई एस कोऑर्डिनेटर आदि सदस्य होंगेl तकनीकी समस्या होने पर अपने जिले के जिला प्रोग्रामर अथवा जनपद शिक्षा केंद्र बीआरसी ऑफिस में कार्यरत एमआईएस कोऑर्डिनेटर से संपर्क करेंl यदि आपको अपना इ सर्विस बुक पासवर्ड नहीं पता है तो आप संकुल प्राचार्य से संपर्क करें संकुल प्राचार्य अपने डीडीओ पासवर्ड से आपका पासवर्ड बना कर दे देंगेl
आपका साथी
राकेश गौतम प्रांतीय सचिव। राज्य सहायक अध्यापक संघ मध्य प्रदेश
उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी धन्यवाद.
मै युक्ति युक्तिकरण के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहता हूं तो कृपया इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें
कई शिक्षक एवं अध्यापक साथी अतिशेष होने पर फोन लगाकर मार्गदर्शन चाह रहे हैं तो मैं एक सामान्य मार्गदर्शन इस समूह में डाल रहा हूं यदि आप अधिशेष मैं आने से परेशान हैं तो आपके लिए यह जानकारी अत्यंत महत्वपूर्ण होगी-
1. सबसे पहले आप भोपाल से प्रकाशित पोर्टल जनरेटेड सूची के उस पेज का प्रिंट आउट निकल वाई ए जिस पर आपके विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्रधान अध्यापक की जानकारी अंकित है
2. अब आप इस प्रिंट आउट में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की जानकारी को पढ़ें जैसे पदनाम, संस्था में आने का दिनांक लिंग महिला या पुरुष अध्यापन विषय आदि
3. तो आप पाएंगे आपके कई साथ ही जिनका वर्तमान पदनाम संविदा शिक्षक से अथवा सहायक शिक्षक से सहायक अध्यापक एवं प्रधान अध्यापक हो गया है उनका नाम सूची में पूर्व का ही प्रदर्शित हो रहा है जिसके कारण उन्हें संविदा अथवा सहायक शिक्षक मानकर अतिशेष से छोड़ दिया गया है
4. कुछ महिलाएं हैं जिनका जेंडर सर्विस बुक में पुरुष अंकित है वह पुरुष मानकर अतिशेष में आ गई हैं और उनके विद्यालय के पुरुष अतिशेष से बच गए हैं क्योंकि वह उन महिलाओं से जूनियर है
5. युक्तिकरण में सीनियरटी एवं जूनियर t से तात्पर्य विद्यालय में पदस्थापना से है ना की प्रथम नियुक्ति दिनांक से अतः प्रिंटआउट में देखने की आपके विद्यालय में आने का दिनांक सही अंकित है अथवा नहीं
6. साथ ही यह देखें कि आपके विद्यालय में कितने शिक्षक पदस्थ दिखाई दे रहे हैं ऐसा तो नहीं है जो शिक्षक रिटायर हो गया है मृत्यु हो गई है अथवा अन्य स्थानांतरण हो गया है वह भी आपके विद्यालय में दिख रहा है तो हो सकता है इसके कारण ही आप अधिशेष हुए हैं
7. ऐसे प्राथमिक (150 से कम दर्ज संख्या वाले)एवं माध्यमिक विद्यालय( 100 से कम दर संख्या वाले) विद्यालय जिनके प्रधान अध्यापक अतिशेष से छूट गए हैं तथा कोई शिक्षक अधिशेष में आ गया है तो निश्चित मानिए इसके दो कारण होंगे एक तो कि उस प्रधान अध्यापक का मूल पद सर्विस बुक में शिक्षक अथवा सहायक शिक्षक अंकित हैं दूसरा कि उस प्रधान अध्यापक के रिटायरमेंट में 1 वर्ष से भी कम का समय बचा हैl
8. कुछ विद्यालयों में कुछ सहायक अध्यापकों एवं अध्यापकों के नाम के सम्मुख पदनाम संविदा शिक्षक वर्ग 3 एवं वर्ग दो अंकित होने के कारण बे अतिशेष से बच गए हैं
9. अतिशेष के नियमानुसार सर्वप्रथम दर्ज मानसे अध्यापक संवर्ग के वरिष्ठ साथी को अतिशेष किया जाएगा उसमें भी सबसे पहले पुरुष और उसके पश्चात महिला को अतिशेष किया जाएगा और यदि इसके पश्चात भी अतिशेष शिक्षक विद्यमान है तो शिक्षक संवर्ग से शिक्षकों को अतिशेष किया जाएगाl
10. पोर्टल पर आपके विद्यालय में दर्ज संख्या कितनी दिखाई दे रही है देखें
11. माध्यमिक विद्यालय हेतु अध्यापन विषय अवश्य चेक करें अध्यापन विषय से तात्पर्य है कि आप की नियुक्ति माध्यमिक विद्यालय में किस विषय को पढ़ाने के लिए हुई है यदि उस समय आपके आदेश में अध्यापन का विषय अंकित नहीं है तो आपके स्नातक स्तर पर जो विषय रहे होंगे उसके आधार पर आपकी इ सर्विस बुक में जो विषय अंकित किया जाएगा वही आपका अध्यापन विषय माना जाएगा इसका मतलब कतई यह नहीं है कि आपका स्नातक स्तर पर लिटरेचर अंग्रेजी नहीं रहा और स्नातकोत्तर स्तर पर लिटरेचर अंग्रेजी रहा है तो आपको अंग्रेजी का नहीं माना जाएगा बल्कि आपकी अन्य विषय इतिहास राजनीति होने पर आपका विषय है सामाजिक विज्ञान माना जाएगा
आपन उपरोक्त बिंदुओं के आधार पर परीक्षण कर लिया है और आप अतिशेष में त्रुटिवश आ गए हैं तो आप निम्नानुसार आपत्ति लें
अपने व्यक्तिगत इ सर्विस बुक पासवर्ड से लॉगिन करें इ सर्विस बुक अपडेशन में जाएं वहां पर युक्ति युक्तिकरण दावे आपत्ति का ऑप्शन खुलेगा उस पर अपना दावे आपत्ति दर्ज कराएं जिसमें आपको अपने विवरण के साथ साथ अपने उस साथी का नाम और विवरण खोलना होगा जिसको आप के स्थान पर सर प्लस होना चाहिए
अब आपत्ती को लोक कर रिक्वेस्ट संकुल प्राचार्य को भेजें प्रिंट आउट निकाल कर प्रिंट आउट पर हस्ताक्षर करें दिनांक एवं स्थान डालें आवश्यकता दस्तावेज लगा कर संकुल प्राचार्य पर जमा कराएं हो सके तो एक प्रति विकास खंड शिक्षा अधिकारी को भी दे आपत्ति 27 अप्रैल तक दर्ज कराई जा सकती हैं माध्यमिक विद्यालय की अतिशेष सूची दिनांक 24 अप्रैल 2017 को दोपहर 12:00 बजे के बाद जारी होने की संभावना हैl
मैंने अपने अध्यापक एवं शिक्षक साथियों की समस्याओं को ध्यान में रखकर उक्त जानकारी दी है यदि और कोई समस्या हो तो अपने संकुल प्राचार्य एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैंl आपत्तियों के निराकरण हेतु विकासखंड स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा जिसमें विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम आई एस कोऑर्डिनेटर आदि सदस्य होंगेl तकनीकी समस्या होने पर अपने जिले के जिला प्रोग्रामर अथवा जनपद शिक्षा केंद्र बीआरसी ऑफिस में कार्यरत एमआईएस कोऑर्डिनेटर से संपर्क करेंl यदि आपको अपना इ सर्विस बुक पासवर्ड नहीं पता है तो आप संकुल प्राचार्य से संपर्क करें संकुल प्राचार्य अपने डीडीओ पासवर्ड से आपका पासवर्ड बना कर दे देंगेl
आपका साथी
राकेश गौतम प्रांतीय सचिव। राज्य सहायक अध्यापक संघ मध्य प्रदेश
उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी धन्यवाद.

No comments:
Post a Comment