बंचिंग फार्मूले पर सरकार से चर्चा करने से अध्यापक नेता खुद समझले इसके नफा नुकसान
अध्यापको के छठे वेतनमान का गणना पत्रक इसी माह के अंत तक या मई के पहले सप्ताह में अध्यापको के प्रांतीय नेताओ से चर्चा के बाद जारी होने वाला है जिसकी पुष्ठी मुख्यमंत्री कार्यालय की और से अशोक वर्णवाल साहब द्वारा की गई है। तीसरी बार जो गणना पत्रक जारी हो रहा है उसमें बंचिंग फार्मूले से वेतन निर्धारण किया गया है। बंचिंग फार्मूले से जो गणना पत्रक तैयार किया गया है वह निश्चित ही एक बार ओर विसंगतियुक्त होगा जिससे कुछ अध्यापको को लाभ होगा तो कुछ को नुकसान होगा।
अब अध्यापको के सभी प्रांतीय नेताओ को बंचिंग फार्मूले पर गहन अध्ययन कर और किसी भी सूरत में अध्यापको का नुकसान न हो उसको ध्यान में रखकर ही सभी नेताओं की आम सहमति से ही गणना पत्रक जारी करवाने पर हामी भरना चाहिए। पूर्व की भांति श्रेय लेने की होड़ में आखबन्द कर गणना पत्रक पर हामी भरने का काम कोई भी संघ या नेता नही करे। हमारे नेता यह याद रखे कि वे अध्यापको के वेतनमान की सबसे बड़ी लड़ाई को जीतने हेतु सरकार से चर्चा के लिए जा रहे है न कि जय जयकारे या फोटोशेषन या शक्ति प्रदर्शन के लिए जा रहे है।
सरकार के कुछ लोग मुख्यमंत्रीजी से अध्यापको के नेताओ की मुलाकात करवाने के नाम पर बंचिंग फार्मूला वाला विसङ्गतियुक्त गणना पत्रक जारी करवाने का काम भी कर सकते है जिसकी पूरी संभावना भी यही है लेकिन हमारा अध्यापको के सभी प्रांतीय नेताओ से अनुरोध है कि तीन लाख अध्यापको के ओर उनके परिवार के पेट का सवाल है। अपने अपने तुच्छ स्वार्थ त्याग कर अध्यापको के हित मे यदि गणना पत्रक लाभदायक हो तो ही उसे आम सहमति से जारी करवाने की कृपा करें अन्यथा हाथ जोड़कर सरकार से मना कर दे। यहा हम एक बात स्पस्ट कर दे सरकार के कुछ लोग चुनाव तक अध्यापको को छटे वेतनमान की विसंगति में उलझाना चाहते है ताकि सातवे वेतनमान से अध्यापको को दूर ही रखा जाए। सरकार के कुछ लोग हमारे नेताओं की आपसी फूट व स्वार्थ की लालसा के चलते अब तक अपने मनसूबे में कामयाब होते आ रहे है। यह आखरी मौका है हमारे नेताओं के लिए किसी के हाथों का खिलौना बनने की बजाय अध्यापक हित मे एकजुट हो जाये।
सरकार के लोग यह भी उलहाना देगे कोई विसंगति होगी तो बाद में दूर कर लेंगे अभी हा कर दो तो हम फिर यही कहगे अपने सभी नेताओं से की सरकार को दो टूक शब्दों में यह कह दे की भले छः माह बाद गणना पत्रक जारी करना लेकिन विसनगतिरहित ही गणना पत्रक जारी करना। यदि अध्यापक नेताओ को बंचिंग फार्मूले की समझ नही है दो टूक शब्दों में स्पस्ट बात करने का साहस नही है तो वे प्लीज् अध्यापक हित मे अपने उन साथियो को चर्चा के लिए भेजे जो अध्यापको के नफे नुकसान की समझ रखते हुए दो टूक सत्य बोलने का साहस रखते है।
अतः अध्यापक संघो के सभी प्रांतीय नेताओ ओर कार्यकारणी के सदस्यों से निवेदन है कि सरकार के चर्चा के बुलावे के पूर्व सभी एक साथ एकजुट होकर एक बैठक शीघ्र आयोजित करें और छठे वेतनमान के बंचिंग फार्मूले का बारीकी से एक्सपर्ट साथियो के साथ अध्ययन कर सरकार से किस तरह से चर्चा करे यह तय करे।
- अरविंद रावल
No comments:
Post a Comment