वेतन के लिये शिक्षा मंत्री से मिले अध्यापक
युक्ति युक्तिकरण की प्रक्रिया का किया विरोध
आजाद अध्यापक संघ मंडला जिला अध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि जिला संयोजक संजीव वर्मा जिला अध्यक्ष संतोष सोनी के साथ प्रतिनिधि मंडल के साथ मंडला प्रवास पर आये स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय कुंवर विजय शाह से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया गया |जिसमें मंत्री महोदय ने शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया | मंत्री जी को निम्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया |
1.युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में वरिष्ठता के आधार पर शिक्षक संवर्ग और अध्यापक संवर्ग में बगैर किसी भेदभाव के वरिष्ठता अनुसार समभाव रखते हुए वरिष्ठता क्रम में नियमानुसार शिक्षक/अध्यापक में से जो भी वरिष्ठ हो उसे अतिशेष माना जावे, न कि शिक्षक और अध्यापक संवर्ग में से अध्यापक संवर्ग को अतिशेष माना जाए।
2. अध्यापक संवर्ग को प्रदत्त छठे वेतन संबंधित बंचिंगमुक्त एवं विसंगति रहित गणना शीट मार्गदर्शन पत्र यथाशीघ्र जारी किया जाए।
3.अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन यथाशीघ्र किया जाए।
4.अध्यापक संवर्ग को वंधनमुक्त ऑनलाइन स्थान्तरण नीति यथाशीघ्र जारी की जाए।
5. गुरूजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जाए |
6. महिला अध्यापक साथियों को संतान पालन अवकाश की पात्रता प्रदान की जाए।
7. अध्यापक सम्बर्ग को शिक्षक संवर्ग के समान जनवरी 2017 से जस का तस सांतवा वेतनमान प्रदान किया जाए।
8.अध्यापक संवर्ग को शिक्षक संवर्ग के समान नियमित पेंशन, ग्रैच्युटी, बीमा आदि सुविधाओं से यथाशीघ्र लाभान्वित किया जाए।
9. अध्यापक संवर्ग अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण में शिथिलता प्रदान करते हुए D.ed/ B.ed की अनिवार्यता समाप्त कर नियुक्ति उपरांत शासकीय स्तर पर D.ed/ B.ed कराई जावे एवम T.E.T. की अनिवार्यता समाप्त की जावे |
प्रतिनिधि मंडल में उदयकांत अवस्थी, मंडला ब्लाक अध्यक्ष गौरीशंकर झारिया, संगीता साहू, अजय जतेरे, निशांत यादव, दिनेश कान्ड्रा, मुकेश पाठक, प्रशांत पाठक, प्रमोद दुबे, भानुप्रताप मरावी, मनीष सोनी आदि उपस्थित रहे |
No comments:
Post a Comment