Pages

शिक्षा विभाग को हासिल करेंगे यह अंतिम सत्य है : जावेद खान

Wednesday, 26 April 2017

​सम्मानित साथियों
सादरवंदे
आजाद अध्यापक संघ एक मिशन है। हमने अपने विगत ऐतिहासिक आन्दोलन के बुते जो अध्यापको के दर्द सरकार के सामने रखे थे ,उनके कराहने की गुंज नित्य प्रतिपल शासन को सुनाई देती रही है। हम एक एसा संवर्ग बनकर उभरे जो कि अपने अधिकारो के लिए जब से सजग हुआ है निरंतर लड़ रहा है। हमारे अंदर के आक्रोश ने बारम्बार यह साबित किया है कि हम यदि नाराज हुए है तो शासन के विलासितो के माथे पर शिकन आई है।
आज थोड़े से अल्पविराम के बाद आपको कुछ कहने के साथ कुछ लम्बित सूचनाएॅ आप तक पहूॅचाना चाहता हूॅ।
सर्वप्रथम यह कि आजाद अध्यापक संघ के आंतरिक मामलो को लेकर कुछ लोगो द्वारा अध्यापको के मनोबल को गिराने के नाकाम प्रयास किये गए है। आजाद की अखण्डता के प्रति हम सब प्रतिबद्व है और शेष प्रक्रियाओं के लिए अग्रसर है। इससे ज्यादा इस मामले पर कुछ नही कहना है।
प्रांताध्यक्ष श्री भरत पटेल के नेतृत्व में हम इसी सरकार से शिक्षाविभाग को हासिल करेंगे यह अंतिम सत्य है।
अध्यापको को सूचित हो कि  —
माननीय मुख्यमंत्री जी से हम सबके  शिक्षाविभाग में संविलियन एवं सातवें वेतन को लेकर मई माह में पहली बैठक होने जा रही है। हम निर्विवाद रूप से इस बैठक में हमारे दो दशक पुराने सपने और हमारे अधिकार को हासिल करने के लिए सरकार को एक बेहतर माहौल प्रदान करेंंगे । हमारी प्रांत प्रमुख श्रीमति शिल्पि शिवान और चुनिंदा आजाद के पदाधिकारी मुख्यमंत्री जी से शिक्षाविभाग के मुददे पर प्रांताध्यक्ष श्री भरत पटेल जी के नेतृत्व में वार्ता कर दोनो अहम मुददो पर सहमति बनाने के हर सम्भव प्रयास करेंगे । यकिनन इस बैठक के पहले बहुत से एसे मामले है जिनका निपटारा भी किया जाना है और इस समय विश्वास है कि हमारा हड़ताल अवधी का वेतन , तबादला , सी सी एल और गुरूजियों सहित अध्यापक संवर्ग की क्रमोन्नति और पदोन्नति जैसे अधिकतम मामलो के आदेश हम जारी करवा पाएंगे ।
प्रांताध्यक्ष श्री भरत पटेल जी सहित हम आजाद टीम शासन के सतत सम्पर्क में रहकर इस बात पर बल दे रहे है कि शिक्षाविभाग के फारमेट पर मई के पहले या दुसरे सप्ताह में बात हो जाए।
आजाद अध्यापक संघ के समस्त पदाधिकारी और आम अध्यापक दोनो ही तरह से तैयार रहे कि हो सकता है कि शासन से हमें नवीन सत्र के साथ ही आन्दोलन के माध्यम से अपनी बात मनवाना पड़े या हो सकता है कि केवल बात से ही बात बन जाए। बहरहाल शासन की मंशा प्रथम दृष्टाया यह है कि शिक्षाविभाग के मुददे पर कुछ पहल की जाए । यह उन्हे भलिभॉति विदित है कि इस बार अध्यापक चुनाव से पहले शिक्षाविभाग के लिए अपनी जान पर भी खेल जाएगा जिसके सरकार के स्वाथ्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह कहने की आवश्यकता नही है।
युक्तियुक्त करण के मामले पर हमारा मानना है कि इस प्रक्रिया में नियमित शिक्षको को भी शामिल किया जाए अथवा इस प्रक्रिया में दावे आपत्ति के बाद संशोधित सूचीबद्व अध्यापको के साथ ही अन्य अध्यापको को स्वैच्छिक स्थानान्तरण के अवसर देकर विवाद को खत्म किया जाए।
साथियों बहुत से मुददे है जिन पर प्रथक से बात रखने की आवश्यकता है । जो कि हम आपके और सरकार के समक्ष रखेंगे ही। मई माह के प्रथम सप्ताह से हम आजाद टीम भोपाल में रहकर इस मुददो को हल करवाकर आदेश जारी करवाने के लिए प्रयासरत होंगे ।
त​ब तक हमेंं आपकी सक्रिय भागीदारी की नितांत आवश्यकता होगी। साथियोंं किसी प्रकार के भ्रामक विचार और हमारी संघीय एकता को खण्डित करने वालो को तरजीह न देते हुए दरकिनार करे और अपने भविष्य अपने परिवारो के भविष्य को सॅवारने वाले मुददो पर एकाग्र हो जाए। आप विश्वास रखे कि शिक्षाविभाग इसी सरकार से इसी कार्यकाल में हम लेकर रहेंगे यही अंतिम सत्य है।
संघ के आहवान पर आपको जमीनी एकजुटता और आक्रोश दिखाने के लिए आगे आना होगा बिना यह सोचे कि इसके परिणाम क्या होंगे? क्योंकि परिणाम निश्चित ही हमारे अनुरूप ही होंगे। हमें हर हाल में संघ को मजबुत बनाना है और प्रांताध्यक्ष भरत पटेल जी को सम्बल प्रदान करना है कि वे आपके विश्वास का सम्मान रख सके।
सोशल मिडिया का उपयोग इस दिशा में आप प्रारम्भ कर देवे और चहूॅ और हमारे शिक्षाविभाग का मुददा दिखाई दे यह सुनिश्चित करे।
मित्रों अंत में आपको को एक बात और कहना चाहूंगा कि चाहे हम सरकार से बातचीत कर रहे हो या आश्वासनो के बोझ को ढो रहे हो हमें दोनो ही सुरत में यह नही भूलना चाहिए कि हम अपने अधिकारो के लिए जंग लड़ रहे है और जंग का कोई उसूल नही होता । हमारा मकसद है जीतना और जीत के आड़े आने वाले किसी भी अवरोध को हम जड़समूल नष्ट कर देंगे फिर चाहे वह इस खेमे से हो या उस खेमे से ।

जय आजाद
आपका भाई
जावेद खान
प्रांतीय महासचिव, आजाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेश

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].